सागर 1985 (1985)
Release date
09 Aug 1985
genre
सागर 1985 कहानी
सागर, वर्ष 1985 में रिलीज़ हुई एक बॉलीवुड रोमांस ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया है। ऋषि कपूर, कमल हासनऔर डिंपल कपाड़िया, फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आये है। इसी फिल्म से डिंपल कपाड़िया ने फिल्मों में, दोबारा वापसी की थी। इस फिल्म ने 4 फिल्मफेयर अवार्ड नाम करवाया था।