twitter

    राइज़ रौर रिवोल्ट (आर आर आर) कहानी

    बाहुबली डायरेक्‍टर एस एस राजामोली ने अपने निर्देशन में फिल्‍म राइज़ रौर रिवोल्ट आर आर आर (RRR) को डायरेक्ट किया है। फिल्‍म में जूनियर एनटीआर और रामचन्‍द्र तेजा मुख्‍य भूमिका में नजर आयें है तो वहीं अजय देवगन और आलिया भट्ट फिल्म में कैमिया की भूमिका में दिखाई दिए है। इसके अलावा फिल्‍म में डेज़ी ज़ोनर और पी समुथिरकानी भी नजर आयेंगे। इस बड़े बजट की फिल्‍म को डी वी वी धनैया प्रोड्यूस करेंगे और यह फिल्‍म 25 मार्च 2022 को रीलीज़ हुई है। इस फिल्‍म में आजादी के पहले के समय की कहानी को दिखाया जायेगा। 

    बजट 
    फिल्म की बजट की बात करें तो यह फिल्म 550 करोड़ के बड़े बजट के अमाउंट में तैयार की गयी है। 

    ये फिल्म कई सारी भाषाओँ में रिलीज़ हुई है। 

    कहानी 
    फिल्म की कहानी 1920 के दशक की है कहानी शुरू होती है और उस समय के ब्रिटिशकालीन भारत को दिखाया जाता है, और इसी भारत के अदिलाबाद के जंगलों में गोंड जनजाति रहती है। 
    ब्रटिशियस स्कॉट और उनकी पत्नी एक बच्ची मल्ली को जबरदस्ती उठा कर दिल्ली ले आते हैं। उस जनजाति में हर समूह के लिए एक रखवाला होता है, जो अपने लोगों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। मल्ली को बचाने के लिए आता है भीम (जूनियर एनटीआर)- गतिवान और बलवान। लेकिन अंग्रेज सरकार को इसकी भनक लग जाती है और भीम को रोकने के लिए वो चुनते हैं रामराजू उर्फ़ राम (राम चरण) को, जो कि अंग्रेजों के अधीन बतौर पुलिस अफसर काम करता है। ना राम ने कभी भीम को देखा होता है, नाही भीम ने राम को। लिहाजा, एक घटना के साथ दोनों में दोस्ती होती है और समय के साथ वह गहराती जाती है। दोनों एक दूसरे पर जान छिड़कते हैं। लेकिन भीम किसी भी तरह मल्ली को अंग्रेजों के बीच से निकालना चाहता है, और राम उतनी ही शिद्दत से उसे पकड़ना चाहता है। ऐसे में क्या होगा जब दोनों को एक दूसरे की सच्चाई पता चलेगी? इसी पहेली के इर्द गिर्द घूमती है कहानी।

    फिल्म फ्लैशबैक में हमें रामाराजू के बचपन में भी ले जाती है, जहां उसके पिता (अजय देवगन) और सीता (आलिया भट्ट) की कहानी चलती है। फ्लैशबैक के साथ कहानी में कई राज खुलते हैं, जो कि सेकेंड हॉफ में फिल्म को दिलचस्प बनाते हैं। 

    फिल्म का ट्रेलर 9 दिसंबर 2021 को रिलीज किया गया है। 

    ऑस्कर 
    95वे ऑस्कर अवार्ड में RRR पहली ओरिजिनल भारतीय फिल्म बन गयी है, जिसने ओरिजनल सांग प्रोडक्शन नाटू नाटू सॉन्ग के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर जीत इतिहास रच दिया है। 

     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X