twitter

    रॉकस्टार कहानी

    रॉकस्टार वर्ष 2011 में रिलीज हुई एक म्यूजिकल ड्रामा है, जिसका निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है।  फिल्म में रणबीर कपूर, नर्गिस फाखरी मुख्य भूमिका में नजर आये।  फिल्म में ए आर रहमान ने अपना संगीत दिया।  

    कहानी 
    फिल्म की कहानी शुरू होती है डीयू के हिंदू कॉलेज से जहां स्टडी कर रहे जनार्दन जाखड़ का बचपन से यही सपना है कि एक दिन उसे रॉक वर्ल्ड का बेताज बादशाह बनना है। क्लास और लंबी चौड़ी फैमिली में सबसे छोटे जनार्दन का यह सपना ही उसे दूसरों से अलग बनाता है। भोली सूरत और अपने सिंपल पहनावे की वजह से उसके दोस्त अक्सर उसके म्यूजिक का मजाक उड़ाते हैं। हर समय वह हाथों में गिटार लिए लोगों का दिल जीतने की कोशिश करता। उसके गाने के इस जुनून को देख उसी के कॉलेज का कैंटीन का इंचार्ज एक सलाह देता है कि जब तक किसी का दिल नहीं टूटता तब तक वह रॉकस्टार नहीं बनता। इसके बाद जनार्दन कॉलेज की सबसे खूबसूरत लड़की हीर कौल से अपने प्यार का इजहार करता है। कुछ समय के बाद हीर उसे चाहने लगती है। दो महीने बाद हीर की शादी होने वाली है , शादी के बाद हीर अपने पति के साथ बाहर दूसरी जगह चली जाती है। उस जाखड़ को एहसास होता है कि हीर ही उसका सच्चा प्यार है। वो भी एक म्यूजिक कंपनी की अग्रीमेंट साइन करके उसी शहर चला जाता है जहा पर उसका प्यार है।

     
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X