twitter

    रमैया वस्तावैया कहानी

    रमैया वस्तावैया वर्ष 2013 में आई एक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रभुदेबा ने किया है। फिल्म में मुख्य भूमिका में गिरीश कुमार और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे, सहायक भूमिका में सोनू सूद, विनोद खन्ना, रंधीर कपूर पूनम ढिल्लन, नास्सर नजर आये थे।

    फिल्म की कहानी 
    सोना यानी श्रुति हासन का एक भाई है सोनू सूद। सोना के पिता उसकी मां को छोड़कर किसी और से शादी कर लेते हैं और इस दुख में सोना की मां मर जाती है और फिर उसका भाई ही उसकी परवरिश करता है। सोनू सूद अपनी बहन सोना से बेहद प्यार करता है और उसे दुनिया की हर खुशी देना चाहता है।

    सोना अपनी बेस्ट फ्रैंड की शादी में उसके घर रहने जाती है और वहां पर उसकी मुलाकात राम से होती है जो कि विदेश से आया है। राम को उसके माता पिता ने बहुत प्यार से पाला पोसा है और उसकी मां चाहती है कि राम की शादी एक बहुत बड़े और पैसे वाले खानदान में हो। लेकिन राम को सोना की सिंपलिसिटी इतनी भा जाती है कि वो सोना से प्यार कर बैठता है। पहले तो सोना को लगता है कि राम भी विदेश में रहे लड़कों की तरह बद्तमीज और बुरा लड़का है लेकिन धीरे धीरे जैसे वो राम को पहचानती है तो उसे भी राम से प्यार हो जाता है। 

    दोनों के प्यार की खबर राम की मां को मिलती है और वो सोना की बेइज्जती करके उसे वापस उसके घर भेज देती है। तभी उसका भाई भी वहां आ जाता है और गुस्से में सोना को वहां से लेकर आ जाता है। राम सोना के जाने के बाद सब कुछ जान जाता है और सोना के गांव जाता है उसके भाई से माफी मांगने के लिए। वहां पर सोनू सूद उसे सोना के कहने पर एक चांस देता है और उसे एक किसान की गांव में रहने और खेत जोतने को कहता है।

    राम सब कुछ करता है और सोनू सूद का दिल जीत लेता है। लेकिन इतनी आसान नहीं थी ये लव स्टोरी। सोनू सूद राम और सोना की शादी के लिए तो मान जाता है लेकिन इसके बाद कुछ ऐसी वारदातें होती हैं जिनकी वजह से सोनू सूद को जेल हो जाती है। अब कहानी में ये ट्विस्ट क्या है ये जानने के लिए देखिये रमइया वस्तावइया।
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X