twitter

    रेस 3 कहानी

    रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म रेस 3 एक बॉलीवुड एक्शन-थ्रिलर है। फिल्म में सलमान खान,अनिल कपूर, जैकलिन फर्नांडीज, बॉबी देओल साकिब सलीम,डेजी शाह मुख्य भूमिका में नजर आयेगें। फिल्म का निर्माण  रमेश एस तौरीनी आौर सलमान खान के बैनर आौर टिप्स फिल्मस के तले किया गया है। 

    फिल्म की कहानी एक मकान-मालिक की है, जिसे कुछ गैंगस्टर के समूह द्वारा बार-बार टारगेट किया जाता है। रेस के पिछले दो भागो की तरह यह फिल्म भी पूरी तरह टर्न-ट्विस्ट से लबरेज है।

     फिल्म की कहानी 
    रेस शुरु होती है शमशेर सिंह (अनिल कपूर) से, जो हथियार बनाने की फैक्ट्री चलाता है। साथ ही गैरकानूनी ढ़ंग से दुनिया भर में अवैध हथियार सप्लाई करता है। उसकी लाइफ है फंडा है कि वह गुस्से में कभी फैसला नहीं लेता.. बल्कि पहले फैसला लेता है और फिर एक्शन। सिंह परिवार का हिस्सा हैं जुड़वां भाई बहन सूरज (साकिब सलीम) और संजना (डेजी शाह), यश (बॉबी देओल) और सिंकदर (सलमान खान)।

    2 घंटे 40 मिनट की इस फिल्म में यह परिवार एक होकर भी एक नहीं होता है। संजना और सूरज अपने सौतेले भाई सिकंदर से नफरत करते हैं। इस बीच कई षड्यंत्र रचे जाते हैं।  इधर एक दिन शमशेर सिंह के हाथों एक सीडी लग जाती है, जिसमें भारत के कुछ नेताओं की अय्याशियों के सबूत कैद हैं। यह सिंह परिवार के लिए करोड़ों की डील होती है, जिसमें उनका साथ देता है उनका सबसे बड़ा दुश्मन राणा (फ्रैडी दारुवाला)। खैर, इस डील को पूरा करते करते कई बातों का खुलासा होता है। कुछ कहानी फ्लैशबैक में चलती है, जहां सिंकदर की स्वर्गवासी मां से जुड़ी कहानी सामने आती है।  
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X