twitter

    पागलपंती कहानी

    पगलपंती एक बॉलीवुड कॉमेडी-ड्रामा है, जो अनीस बज्मी द्वारा अभिनीत है। फिल्म में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और उर्वशी रौतेला प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा निर्मित है।
     
    राज किशोर (जॉन अब्राहम) की साढ़े साती चल रही है और वह जिस बिजनेस में हाथ लगाता है, वो बिजनेस बुरी तरह से डूब जाती है। अपनी किस्मत से परेशान राज किशोर और उसके दो दोस्त जंकी (अरशद वारसी) और चंदू (पुलकित सम्राट) का सामना होता है गैंगस्टर राजा (सौरभ शुक्ला) और वाईफाई भाई (अनिल कपूर) से। तीनों दोस्तों की वजह से गैंगस्टर का एक बड़ा नुकसान हो जाता है, जिसकी भरपाई करने के लिए तीनों को वहीं नौकरी पर रख लिया जाता है। लेकिन राज किशोर की साढ़े साती का असर इन गुंडों पर दिखने लगता है और सभी बर्बादी के कगार तक पहुंच जाते हैं। अब साढ़े साती के प्रकोप से निकलकर ये सभी बर्बादी से कैसे बचते हैं, यही है फिल्म की कहानी। इस बीच पैसों का हेर फेर भी है, लव स्टोरी है, भूतनी का खेल भी है और देशभक्ति भी है।
    फिल्म के एक सीन में राज किशोर यानि की जॉन कहते हैं 'जरूरी नहीं कि हर चीज़ का कोई मतलब हो', एक तरह से अनीस बज़्मी की फिल्म 'पागलपंती' का सार है। टाइमपास के लिए फैमिली के साथ यह फिल्म देखी जा सकती है।


    फिल्म के एक सीन में राज किशोर यानि की जॉन कहते हैं 'जरूरी नहीं कि हर चीज़ का कोई मतलब हो', एक तरह से अनीस बज़्मी की फिल्म 'पागलपंती' का सार है। टाइमपास के लिए फैमिली के साथ यह फिल्म देखी जा सकती है।
    'पागलपंती' में जॉन की कॉमेडी में वापसी, 'वेलकम बैक' के चार साल बाद हुई, जिसे अनीस बज्मी ने ही बनाया था।
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X