twitter

    मुल्क कहानी

    अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म 'मुल्क' एक सोशल थ्रिलर हिंदी फिल्म है। फिल्म की अधिकतर शूटिंग लखनऊ और बनारस में हुई है। फिल्म 27 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    फिल्म में मुख्य भूमिका में ऋषि कपूर, प्रतीक बब्बर, रजत कपूर, तापसी पन्नू, आशुतोष राणा, मनोज पहवा, नीना गुप्ता नजर आयेंगी।

    मुल्क की कहानी 
     मुल्क की शुरूआत होती है बनारस की एक झलक के साथ, जिसके बाद अनुभव सिन्हा ऑडिएंस को अपनी फिल्म के किरदारों से मिलवाते हैं। मुराद अली मोहमम्द (ऋषि कपूर) एक जाने-माने वकील हैं जिनके मोहल्ले में कई हिंदू दोस्त भी हैं। उनके परिवार में हैं उनकी बीवी तबस्सुम (नीना गुप्ता), छोटा भाई बिलाल (मनोज पावा) छोटे भाई की पत्नी छोटी तबस्सुम (प्राची शाह) और उनका बेटा शाहिद मोहमम्द (प्रतीक बब्बर) साथ ही एक बेटी भी है जिसका नाम आयत है। वहीं इसी बीच इस परिवार की बहू आरती मोहम्मद (तापसी पन्नू) जरमनी से वापसी आ जाती हैं क्योंकि उनके पति से रिश्ते कुछ ठीक नहीं हैं।

     
    हालांकि, मोहमम्द के हंसते-खेलते परिवार पर मुसीबत तब आती है जब परिवार का बेटा शाहिद आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हो जाता है और जल्द ही पुलिस अफसर दानिश जावेद (रजत कपूर) के द्वारा मार गिराया जाता है। जिसके बाद उनके धर्म की वजह से पूरे मोहमम्द परिवार को ही आतंकवादी साबित करने की कोशिशें शुरू हो जाती हैं। ऐसे में इस परिवार को न सिर्फ अपने ऊपर लगे इल्जामों से मुक्ति पानी है बल्कि अपने मुल्क के लिए प्रेम को भी साबित करना है। ऋषि कपूर और तापसी पन्नू स्टारर मुल्क ऑडिएंस को देशप्रेम और धर्म से जुड़ा एक तगड़ा मैसेज देकर जाती है, जो आज के वक्त की जरूरत है।
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X