twitter

    मलाल कहानी

    मलाल एक बॉलीवुड ड्रामा है, जिसका निर्देशन मंगेश हडवाले ने किया है। फिल्म से संजय लीला भंसाली की भतीजी शर्मिन सहगल और जावेद जैफरी के बेटे मिजान को बॉलीवुड में लांच किया गया है। मालाल का निर्माण संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और कृष्ण कुमार द्वारा किया गया है। 

    फिल्‍म मलाल की कहानी मुम्‍बई बेस्‍ड दो लवर्स की प्रेम कहानी है। जिसमें एक मराठी लड़का शिवा (मीजान जाफरी) है जो आज के समय के कॉलेजी लड़कों की तरह ही अपने दोस्‍तों के साथ घूमता फिरता रहता है वह अपने दोस्‍तों के साथ मिलकर दंगे-फसाद करता है। जिससे उसके घर वालों के साथ ही मोहल्‍ले के लोग भी परेशान होते हैं।
     
    तो वहीं दूसरी ओर अपने घर की आर्थिक तंगी के चलते आस्‍था त्रिपाठी (शरमिन सहगल) भी अपने परिवार के साथ शिवा के ही चॉल में शिफ्ट हो जाती है। जहां उसकी मुलाकात होती है शिवा से, शुरू में तो आस्‍था को शिवा का स्‍वभाव बिल्‍कुल पसंद नहीं आ‍ता है लेकिन कुछ दिनों बाद प्‍यार, इजहार और तकरार शुरु हो जाती है। लेकिन दोनो के परिवार वाले इस इश्‍क के खिलाफ होते हैं। जिससे दोनों को ही जूझना पड़ता है। 
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X