twitter

    लक बाय चांस कहानी

    लक बाय चांस वर्ष 2009 में रिलीज हुई एक भारतीय ड्रामा है, जिसका सह-लेखन और निर्देशन जोया अख्तर ने किया है।  फिल्म में ऋषि कपूर, अली खान, डिंपल कपाड़िया, जूही चावला, हृतिक रोशन, इशा शरवानी और संजय कपूर दिखाई दिए थे।  

    कहानी: विक्रम ( फरहान अख्‍तर) एक अभिनेता बनने के इरादे से मुम्‍बई पहुंचता है। जहां उसका दोस्‍त अभिमन्‍यू (अर्जुन माथुर) उसकी हरसंभव मदद ‍करता है जो कि टेलीविजन में काम करता है। सोना मिश्रा (कोंकणा सेन शर्मा) पिछले कई सालों से अभिनेत्री बनने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। उसने कुछ बी ग्रेड की फिल्‍मों में काम किया है और बेहतर भूमिकाओं की तलाश में कुछ भी करने को तैयार रहती है। विक्रम जानता है कि उसे कैसे अपना काम निकालना है। इसी बीच सोना और विक्रम में दोस्‍ती हो जाती है जो धीरे धीरे प्‍यार में बदल जाती है। प्रसिद्ध फिल्‍म निर्माता रोमी रोली ( ऋषि कपूर) नई फिल्‍म बनाने की घोषणा करता है जिसमें वो अभिनेता जफर खान ( रितिक रोशन) और नई अभिनेत्री निक्‍की ( ईशा शरवानी) को मुख्‍य भूमिकाओं में लेता है। निक्‍की बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री नीना (डिम्‍पल कपाडिया) की बेटी है। रोमी रोली अंधविश्‍वासी होने के कारण ही अपनी फिल्‍म में जफर को लेता है क्‍योंकि रोमी ने उसके साथ जो पहली फिल्‍म बनाई थी वो सुपरहिट रही थी। लेकिन वक्‍त कुछ ऐसे करवट लेता है कि जफर फिल्‍म में काम करने से मना कर देता है जिससे रोली को नए अभिनेता की तलाश होती है। विक्रम का भाग्‍य कुछ ऐसे करवट लेता है कि उसे फिल्‍म मे जफर का रोल मिल जाता है। विक्रम जहां धीरे धीरे सफलता की ओर बढता है वहीं उसे व्‍यकित्‍गत जीवन में काफी कुछ सहना पड़ता है। उसका सोना से अलगाव हो जाता है। फिल्‍म की पूरी कहानी इन्‍ही सभी पात्रों के जीवन के उतार चढाव से होकर गुजरती है। रोली की पत्‍नी की भूमिका में जुही चावला है। फिल्‍म में ओम शांति ओम की तरह एक गाना है जिसमें लगभग सभी फिल्‍मी सितारों पर डांस फिल्‍माया गया है।

     
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X