लव के लिये कुछ भी करेगा (2001)
Release date
29 May 2001
genre
लव के लिये कुछ भी करेगा कहानी
लव के लिये लुक भी करेगा साल 2001 में रिलीज़ हुई एक बॉलीवुड क्राइम कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन इश्वर निवास ने किया है। इस फिल्म की निर्माता राम गोपाल वर्मा ने किया है। सैफ अली खान, फरदीन खान, आफताब शिवदासानी, सोनाली बेंद्रे, ट्विंकल खन्ना और जॉनी लीवर, इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आरहे है। फिल्म के संगीत निर्देशक विशाल भरद्वाज है।
ये फिल्म तेलुगु फिल्म 'मनी' की रीमेक है।