twitter

    लव आजकल कहानी

    लव आजकल 2 वर्ष 2020 में रिलीज होने वाली एक बॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसका निर्देशन इम्तियाज अली कर रहे हैं। बता दें यह फिल्म वर्ष 2009 में आई फिल्म लव आज कल का सीक्वल है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, रणदीप हुड्डा और एक नयी कलाकार आरुषि शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। 

    फिल्म लव आज कल में 2 समय की कहानी दिखाई गई है...आज यानि 2020 जिसमे सुप्रिया(सारा अली खान) और वीर( कार्तिक आर्यन) ये दोनों रिलेशनशिप में है... कल यानि 1990, जिसमे हिना( आरुषि शर्मा) और कार्तिक का रिलेशनशिप चल रहा है। इस फिल्म की कहानी में, इन दोनों रिलेशनशिप के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है।

    कहानी 
    वीर (कार्तिक आर्यन) और जोइ (सारा अली खान) पहली नजर में एक दूसरे से आकर्षित हो जाते हैं। दोनों में नजदीकियां बढ़ती हैं। लेकिन जहां वीर के लिए प्यार एक खूबसूरत अहसास है, वहीं जोइ करियर और प्यार में नाप तोल कर आगे बढ़ना चाहती है। उसके पास आने वाले 5 सालों का प्लान है कि.. उसे अपनी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को एक मुकाम पर ले जाना है और फिर किसी गंभीर रिलेशनशिप में जाना है। उसने अपनी मां को कहते सुना है कि करियर सबसे महत्वपूर्ण होता है, जिंदगी में सिर्फ आप अपना साथ देते हो, और कोई नहीं। ये है प्रेम कहानी 2020 की। इसके समानांतर दूसरी प्रेम कहानी चलती है- रघु (कार्तिक) और लीना (आरुषि) की, जो 1990 के समय की है। यहां दोनों के बीच प्रगाढ़ प्रेम है। दोनों परिवार, करियर को दांव पर लगाकर एक दूसरे का साथ चाहते हैं।

    एक समय पर आकर दोनों कहानियां टकराती हैं और किरदारों को भावनात्मक रूप से प्रभावित करती हैं। क्या रघु- लीना और वीर- जोइ को एक दूसरे का साथ मिल पाता है? इसी के इर्द गिर्द घूमती है पूरी कहानी।
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X