twitter

    केदारनाथ कहानी

    केदारनाथ एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन और निर्माण अभिषेक कपूर कर रहे हैं। अभिषेक कपूर की फिल्म से सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान हिंदी फिल्म जगत में अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म 7दिसम्बर 2018 को रिलीज होना तय बताया गया है। फिल्म में सारा अली खान के साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आयेंगे।

       
    टीजर 
    हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, जिसमे 2013 में आई केदारनाथ आपदा की जैसी तस्वीर दिखाई गई है, उत्तराखंड की यह विनाशकारी बाढ़ ने लाखों जीवन तहस नहस कर दिया था। लिहाजा, इस घटना को बड़े पर्दे पर देखना संवेदनशील होगा। केदारनाथ त्रासदी पर बनी यह फिल्म एक लव स्टोरी है। सुशांत इस फ‍िल्‍म में प‍िट्ठू की भूमिका निभा रहे हैं। प‍िट्ठू पहाड़ी रास्‍तों पर लोगों को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान तक पहुंचाने का काम करते हैं। वहीं, सैफ अली खान की बेटी सारा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। टीजर से सुशांत और सारा की जोड़ी काफी जबरदस्त लग रही है। वहीं, फिल्म में वीएफएक्स का भी काफी इस्तेमाल किया गया है।  

    फिल्म की कहानी 
    तीर्थस्थल केदारनाथ में रह रहे मंसूर ( सुशांत सिंह राजपूत) और मुक्कु (सारा अली खान) की कहानी है 'केदारनाथ'। जहां मुक्कु केदारनाथ के पंडितजी की बेटी है, वहीं मंसूर पिट्ठू है। यहां प्रेम कहानी की शुरुआत लड़की की तरफ से होती है, लेकिन कुछ मुलाकातों के बाद मंसूर भी अपना दिल दे बैठता है। लेकिन दुर्भाग्यवश उनके प्रेम कहानी की खबर जल्द ही परिवार वालों को सामने आ जाती है और अगले ही दिन मुक्कु की शादी कहीं और पक्की कर दी जाती है।गुस्से से भरकर मुक्कु के पिताजी कहते हैं- 'नहीं होगा ये संगम, फिर चाहे प्रलय ही क्यों ना आ जाए..' और फिर मुक्कु कहती है- 'तो जाप करुंगी दिन रात- की आए..' । फिर क्या था, बादल फट पड़ते हैं और मंसूर- मुक्कु के गांव में जल प्रलय आ जाता है। केदारनाथ त्रासदी को निर्देशक ने काफी दमदार तरीके से दर्शकों के सामने पेश किया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X