twitter

    कामयाब कहानी

    कामयाब एक आगामी बॉलीवुड ड्रामा है, जिसका निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया है। फिल्म में दीपक डोबरियाल और संजय मिश्रा मुख्य भूमिका मे हैं।

    फिल्म कामयाब बॉलीवुड के करैक्टर अभिनेताओं को एक ट्रिब्यूट है, जो वास्तव में एक प्रॉमिसिंग फिल्म है जिसमें बॉलीवुड के प्रतिष्ठित करैक्टर अभिनेताओं की टोली अभिनय करते हुए नज़र आएगी। अवतार गिल, लिलिपुट और कई अन्य प्रतिष्ठित करैक्टर अभिनेता फ़िल्म में दर्शकों को अपने ज़िन्दगी का सफ़रनामा बयां करते हुए नज़र आएंगे।

    कहानी 

    एक समय में बैक टू बैक फिल्मों में काम कर चुके चरित्र अभिनेता सुधीर मुंबई में एक पुराने से फ्लैट में रहते हैं.. अकेले। एक बॉलीवुड पत्रकार उनका इंटरव्यू लेने आई है। लेकिन उसके सवाल सुधीर को ऊबा रहे हैं। ना उन्हें अपने पुराने निभाए किरदारों में दिलचस्पी है, ना ही पत्रकार के सवालों में। एक जवाब में वह कहते हैं- 'चरित्र अभिनेताओं को आलू कहा जाता है, उसे बच्चन, कपूर, कुमार किसी के साथ भी मिला सकते हैं.. दर्शकों के दिलों में सिर्फ हीरो बसते हैं, साइड हीरो नहीं।' लेकिन अभिनेता की दिलचस्पी अचानक तब करवट लेती है, जब पत्रकार उन्हें अहसास दिलाती है कि अभिनेता ने अब तक 499 फिल्मों में काम किया है। जो कि अपने आप में एक काफी बड़ा आंकड़ा है। खैर, इंटरव्यू तो सफल नहीं होता, लेकिन सुधीर के दिमाग में 499 को 500 में बदलने की धुन सवार हो जाती है। वह शेविंग कर, विग लगाकर पूरे आत्म विश्वास के लिए दोबारा फिल्मों की दुनिया में लौटने को उत्साहित है। इस सफर में उनका साथ देते हैं साइड एक्टर से कास्टिंग डाइरेक्टर बने गुलाटी (दीपक डोबरियाल)। लेकिन अपनी 500वीं फिल्म को लेकर उत्साहित सुधीर का सफर कितना आसान या मुश्किल रहता है, इसी के इर्द गिर्द फिल्म की पूरी कहानी घूमती है।


     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X