twitter

    झुंड कहानी

    झुंड आगामी बॉयोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन नागराज मंजुले कर रहे हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन, आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं। फिल्म की कहानी विजय बरसे पर आधारित है। 

    फिल्म में अमिताभ एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर की भूमिका में नजर आयें हैं। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, सविता राज, राज हिरामठ और नागराज मंजुले द्वारा किया गया हैं। 

    कहानी 
    विजय बोराडे (अमिताभ बच्चन) एक स्पोर्ट्स प्रोफेसर हैं, जो कुछ ही दिनों में रिटायर होने वाले हैं। उन्होंने कॉलेज में कई बच्चों को फुटबॉल में प्रशिक्षित किया है, लेकिन जब पड़ोस की झुग्गी बस्ती के बच्चों को प्लास्टिक की बोतल से फुटबॉल खेलते देखते हैं तो बरबस की उस ओर खींचे चले जाते हैं। वह उन्हें खेल में प्रशिक्षित करना शुरू कर देते हैं; शुरुआत में पैसे की लालच देकर, फिर खेल को आदत बनाकर। उनके प्रशिक्षण की वजह से झुग्गी के बच्चे, जो पहले कभी नशे में लिप्ट होकर इधर उधर आवारागर्दी करते थे, चोरी चकारी, हर तरह से अपराध की लत से ग्रस्त थे; अब फुटबॉल के बारे में सोचा करते हैं। ये खेल उन बच्चों के लिए उस दुनिया में झांकने का एक जरिया था, जिसे वो आज तक सिर्फ दूर से देखते आए हैं। झुग्गी के वो बच्चे, जिन्हें दीवार की दूसरी तरफ सिर्फ गुंडे लफगों की तरह ही देखा गया है। प्रोफेसर समाज की दीवार को तोड़कर दोनों दुनिया को मिलाना चाहते हैं। एक दृश्य में प्रोफेसर विरोध में खड़े लोगों से कहते हैं- "कॉलेज के दीवारों के पार भी एक भारत रहता है, हमें उसके लिए भी सोचना होगा.."। लेकिन क्या वो इसमें सफल हो पाएंगे? क्या झुग्गी के बच्चे अपराध और नशे की अंधेरी गलियों से निकलकर दूसरी ओर छलांग लगा पाएंगे? इन्ही सवालों के इर्द गिर्द घूमती है पूरी फिल्म।

    इस फिल्म का ट्रेलर 23 फरवरी 2022 को रिलीज किया गया है। 

    रिलीज 
    यह फिल्म 4 मार्च 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। 


     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X