twitter

    जवानी जानेमन कहानी

    जवानी-जानेमन एक बॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा है, जिसका निर्देशन नितिन कक्कड़ कर रहे हैं। इफ से पूजा बेदी की बेटी आलिया हिंदी सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म में आलिया सैफ अली खान की बेटी की भूमिका में नजर आयेंगी। इस फिल्म में सैफ अली खान, तब्बू, आलिया एफ और कुब्रा सैत मुख्य किरदारों में नज़र आयेंगे।

    इस फिल्म में सैफ एक 35 साल के आज़ाद आदमी का रोल निभा रहे है, जिसे डिस्को बार, लड़कियां और सारी अय्याशियां करना बहुत पसंद है। फैमली वाले इनकी शादी कराना चाहते है, लेकिन इनका ये मानना है के 'फैमली आदमी को चौंमू बना देती है। 

    इस फिल्म में सैफ का एक डायलॉग है, "शेर हूँ मैं शेर... और शेर तब तक राजा होता है, जब तक वह अकेला होता है" इस डायलॉग से, ये साफ हो जाता है, के इनको शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है। 

    एक दिन अचानक से इनकी लाइफ में एक लड़की(आलिया ऍफ़) की एंट्री होती है, जो सैफ की बेटी रहती है, वो उसे बताती है के, आप मेरे पापा हो, जिसे सुन के सैफ शॉक में आ जाता है, इसी लाइन में तब्बू यानि सैफ की गर्लफ्रेंड की एंट्री होती है, और शुरू होता है ड्रामा। 

    इस आज़ाद आदमी को अचानक से, इसकी सारी फैमली मिल जाती है, अब देखना ये है, के इस फैमली को अपनाता है या अपनी आज़ाद ज़िन्दगी को.... पूरी कहानी का ढांचा यही है, जिसे बेहद कॉमेडी का मसाला डाल के तैयार किया गया है। 

    कहानी 
    "मैं कहां से तुम्हें शादीशुदा दुखी आदमी लग रहा हूं.." जसविंदर सिंह उर्फ जै़ज (सैफ अली खान) सामने बैठी टिया (अलाया) से पूछता है। तभी 21 वर्षीय टिया उससे कहती है कि 33.33 प्रतिशत चांस है कि वो भी उसके पिता हैं। कुछ समय के लिए जै़ज को यह सब किसी सदमे की तरह लगता है। वह किसी भी तरह परिवार की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता और ना ही अपनी लाइफस्टाइल से कोई समझौता करना चाहता है। लेकिन कुछ दिनों के बाद उसे अपनी बेटी के प्रति एक अपनापन, एक लगाव हो जाता है.. जो समय के साथ बढ़ता जाता है। फिल्म में पिता- बेटी के अलावा, दो भाईयों के बीच का प्यार और दोस्तों के बीच एक सुकून की बात भी की गई है।

     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X