twitter

    इंकार कहानी

    इंकार वर्ष 2013 में आई एक रोमांस ड्रामा है, जिसका निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया है, फिल्म में अर्जुन रामपाल और चित्रांगदा मुख्य भूमिका में दिखाई दिए। फिल्म में सहायक भूमिका में दीप्ति नवल और विपिन शर्मा नजर आये।   फिल्म में आज के परिवेश में ऑफिस में होने वाले यौनशोषण को खूबसूरती से चित्रित किया गया है।सुधीर की फिल्म में एक बात साफ है कि उनकी हिरोईन बेचारी नहीं हैं बल्कि महात्वाकांक्षी है जो कि वाकई फिल्म को औरों से अलग करता है। फिल्म को सुंदरता से प्रदर्शित किया गया है। 

    कहानी: फिल्म में राहुल( अर्जुन रामपाल) एक एड एजेंसी की सीईओ है। जिसकी मुलाकात एक टैलेंटड कॉपी राईटर माया(चित्रांगदा सिंह) से होती है। राहुल, माया से काफी प्रभावित होता है। वो उसे अपनी कंपनी में जॉब दिला देता है। धीरे-धीरे राहुल-माया प्रेमी-प्रेमिका बन जाते हैं। लेकिन तभी कहानी में ट्विस्ट आता है। माया को कंपनी  अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल होने का ऑफर देती है। लेकिन राहुल, माया को इस ऑफर को स्वीकार करने से रोकता है लेकिन माया, राहुल की बात नहीं मानती है। यहीं से राहुल-माया के बीच में अहम की लड़ाई शुरू हो जाती है। तभी अचानक एक दिन माया, राहुल पर यौनशोषण का आरोप लगा देती है। मामला बाहर ना जाये इसके लिए इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनायी जाती है जिसकी हेड दीप्ती नवल होती है जो कि सच और झूठ का पता लगाती है।
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X