गो गोवा गॉन (2013)(U/A)
Release date
10 May 2013
genre
गो गोवा गॉन कहानी
गो गोवा गोंन वर्ष 2013 में आई भारतीय जोम्बी कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन राज और डीके ने किया है। फिल्म में सैफ अली खान, कुणाल खेमू, वीर दास ,पूजा गुप्ता और आनंद तिवारी नजर आये थे। फिल्म 10 मई 2013 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
फिल्म की कहानी
गो गोवा गॉन तीन दोस्तों कुणाल खेमू , वीर दास, आनंद तिवारी की कहानी है। जो काम के बोझतले काफी परेशान रहते हैं। तीनों को लगता है कि नशा करना और मौजमस्ती करना ही आज का फैशन और तरक्की है। मंडे आने पर भी उनका वीकेंड का हैंगओवर नहीं उतराता है। इसी बीच एक लड़की को इंप्रेश करने के चक्कर में तीनों गोवा चले जाते हैं। जहां वह एक रेव पार्टी में पहुंच जाते हैं। तीनों ड्रग्स लेते हैं। लेकिन जब नशा सुबह उतरता है तो देखते हैं कि उनके आस-पास के लोग जोम्बिज में अवतरित हो चुके हैं,यहां तक कि वह लड़की भी जिस पर तीनों फिदा थे। तीनों के पीछे लड़की खून चूसने के लिए दौड़ पड़ती है। तीनों अपनी जान बचाने के लिए भागते हैं। तीनों की जान बचाने में मदद करते हैं सैफ अली खान। जो कि ड्रग्स माफिया बने हैं।