गब्बर इज बैक (2015)
गब्बर इज बैक कहानी
'गब्बर इज बैक' ए.आर. मुरूगादास की सफल तमिल फिल्म रामन्ना का रीमेक हैा यह फिल्म तेलगु और कन्नड़ में भी बन चुकी हैा
कहानी विस्तार से-
आम आदमी से ज्यादा खतरनाक और कोई नहीं हैा यह एक ऐसे आदमी कहानी है जिसके साथ काफी क्रूरता के साथ गलत किया गया हैा जब सिस्टम से समस्याएं नहीं सुलझ पाती हैं, तब वह अकेले ही उन्हें सुलझाने निकल पड़ता हैा
तब अजय यानी कि अक्षय कुमार उस मुद्दे को अपने हाथों में लेता हैा
एक भूमिगत सजग सेना, एक गुप्त पहचान, एक विस्तृत ढंग, यह सब चीजें मिलाकर एक गब्बर- एक सच्चा हीरो, भयानक खलनायक प्रवृत्ति के साथ तैयार होता हैा
गब्बर इज बैक गब्बर (अक्षय कुमार) की कहानी है जो भ्रष्टाचार विरोधी बल शुरू करता है जो समाज से भ्रष्ट लोगों को खत्म करना चाहता हैा
हालांकि, जल्द ही उसे यह पता चल जाता है कि पुलिस और सरकार होने वाली हत्याओं से मुस्तैद हो जाती हैा फिल्म में बलबीर सिंह (सोनू सूद) एसीएफ के प्रमुख के रूप में नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगेा