twitter

    फन्ने खान कहानी

    फन्ने खान एक बॉलीवुड म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्माण अतुल मांजरेकर कर रहे हैं। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर, राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं।

    फिल्म की कहानी 
    फिल्म की शुरूआत मे प्रशांत शर्मा (अनिल कपूर) उर्फ फन्ने खान ये लाइन अपनी न्यूबॉर्न बच्ची को बोलते हैं.. उनकी आंखों में वो सपनों की चमक साफ दिखाई देती है। इससे पहले फिल्म में मोहल्ले में प्रशांत यानी फन्ने खान 'शम्मी कपूर' के गाने 'बदन पे सितारे' पर जमकर झूमते हुए दिखाया जाता है। अतुल मांजरेकर की निर्देशन में डेब्यू ये फिल्म बड़े-बड़े सपनों को लेकर है। साल गुजरते हैं और प्रशांक एक फैक्ट्री में जी-तोड़ मेहनत के साथ काम करता है। लेकिन ये आदमी अभी तक संगीत के साथ जीता-सांस लेता है और संगीत ही की पूजा करता है। म्यूजिक के प्रति अपने लगाव और अलगाव के साथ प्रशांत का अब एक ही सपना है.. वो है अपनी बेटी लता (पीहू संद) को संगीत की दुनिया की सेंसेशन बनाना। वहीं लता एक पॉप स्टार बेबी सिंह (ऐश्वर्या राय बच्चन) की बड़ी फैन हो जाती है और उसे ही आदर्श मानने लगती है। कई ऑडिशन और बॉडी शेमिंग के बाद लता हर जगह से रिजेक्ट ही होती जाती है। दूसरी तरफ प्रशांत भी काम से हाथ धो बैठता है। अपनी बेटी लता के सपने को बिखरते देख वो कैब ड्राइवर की नौकरी कर लेता है।

    एक दिन उसे एक सुनहरा अवसर तब मिलता है जब बेबी सिंह उसकी कैब में पैसेंजर के तौर पर आती है। अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए वो बेबी सिंह को किडनैप कर लेता है। इसमें प्रशांत का साथ देता है उसका एक दोस्त जिसका नाम है अधीर (राजकुमार राव) जिसकी गर्लफ्रेंड उसे हमेशा बेवकूफ बनाती रहती है। क्या प्रशांत अपनी बेटी के सपने को पूरा कर पाएगा। फिल्म का बाकी प्लॉट बस इसी का जवाब ढूंढ़ने में लग जाता है।  
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X