twitter

    दुर्गामति कहानी

    दुर्गमति एक बॉलीवुड हॉरर थ्रिलर-ड्रामा है, जो डायरेक्टर अशोक द्वारा, अभिनीत है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं।
    ये फिल्म तेलुगु तमिल फिल्म 'भागमती' की रीमेक फिल्म है। 
    इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा 30 नवंबर 2019 की गयी थी। 

    फिल्म का ट्रेलर 25 नवंबर 2020 को रिलीज़ किया गया है। 

    कहानी 
    फिल्म शुरु होती है जल संसाधन मंत्री ईश्वर प्रसाद (अरशद वारसी) से, जहां वो लोगों से वादा करते हैं कि यदि मंदिर की मूर्तियां चुराने वालों को 15 दिनों में नहीं पकड़ा गया तो वो अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। ईश्वर प्रसाद को उनकी ईमानदारी की वजह से जनता भगवान मानती है। दूसरी तरफ वह सीबीआई के रडार पर भी हैं। सीबीआई संयुक्त आयुक्त सताक्षी गांगुली (माही गिल) और एसीपी अभय सिंह (जीशु सेनगुप्ता) साथ मिलकर ईश्वर प्रसाद के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करना चाहते हैं।
    इस प्लान के तहत सताक्षी गांगुली और एसीपी अभय सिंह जेल में बंद ईश्वर प्रसाद की पूर्व पर्सनल सेक्रेटरी आईएएस चंचल चौहान (भूमि पेडनेकर) को पूछताछ के लिए बाहर निकालते हैं। चंचल अपने मंगेतर शक्ति (करण कपाड़िया) के मर्डर के जुर्म में जेल में बंद रहती है। बहरहाल, लोगों की नजरों से दूर उससे पूछताछ के लिए सीबीआई उसे दुर्गामती महल दे जाती है। लोग कहते हैं कि महल में रानी दुर्गामती की आत्मा वास करती है। लेकिन सीबीआई चंचल को वहां कुछ दिनों के लिए रखती है और पूछताछ करती है। यहां से चीजें बदलतीं हैं। रात होते ही चंचल पर रानी दुर्गामती की आत्मा चढ़ती है और वह पूरी तरह से बदल जाती है। लेकिन कौन है रानी दुर्गामती और क्या है उसकी कहानी? क्या सच में वहां आत्मा का वास है या चंचल की चाल? ये जवाब सीधे फिल्म के क्लाईमैक्स में सामने आते हैं।

    देखें फिल्म के दमदार पोस्टर 

    फिल्म का पहला पोस्टर 9 अक्टूबर 2020 को रिलीज़ हुआ है। 
    24 नवंबर 2020 इस फिल्म का टाइटल 'दुर्गावती' से 'दुर्गमति' कर दिया गया था। 
    देश भर में महामारी के चलते, इस फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफार्म 'अमेज़न प्राइम' पर 11 दिसम्बर 2020 को रिलीज़ किया गया है। 
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X