twitter

    दिल बेचारा कहानी

    दिल बेचारा वर्ष 2020 की एक बॉलीवुड रोमांस ड्रामा है, जिसका निर्देशन मुकेश छाबरा करने किया हैं। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी मुख्य भूमिका में नजर आयीं है। इस फिल्म से कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा अपने निर्देशन के करियर की शुरुआत की है। संजना इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। बता दें, यह फिल्म अमेरिकन रोमांटिक ड्रामा 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' का हिंदी रीमेक है। 
    ये फिल्म 24 जुलाई 2020 को डिजिटल प्लेटफार्म, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई है । 
    ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन आवर स्टार्स की हिंदी रीमेक है ..
    फिल्म का नाम कीजी और मैनी था लेकिन इसे बाद में बदल कर दिल बेचारा रख दिया गया। 

     
     ट्रेलर 
    फिल्म का ट्रेलर 6 जुलाई 2020 को रिलीज़ हुआ है। 
     
    रिलीज़ डेट  
    ये फिल्म 8 मई को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन महामारी के कारण इसकी रिलीज़ डेट बढ़ गयी थी,जिसके बाद अब ये डिजिटल प्लेटफार्म, हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई है । 
    आपको बता दे की... ये फिल्म, सुशांत सिंह राजपूत की आखरी फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी ,,,इस फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही, सुशांत इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह कर चले गये।

    कहानी 
    "एक था राजा एक थी रानी दोनों मर गए खत्म कहानी" इस बोल की तरह ही इस फिल्म की कहानी भी है, जो आपको बेहद इमोशनल कर देगी। 

    कहानी में काफी कम किरदार हैं, जहां हीरो और हीरोइन हैं किज्जी बासु (संजना सांघी) और इम्मानुअल राजकुमार जूनियर उर्फ़ मैनी। दोनों एक दूसरे से बिल्कुल जुदा हैं और इनकी मुलाकात कॉलेज फेस्ट के दौरान होती है। किज्ज़ी थाइरॉयड कैंसर से पीड़ित है। वह मजबूत है लेकिन खुद में सिमटी रहना पसंद करती है, उसे मालूम है कि उसकी ज़िंदगी औरों से अलग है। वहीं रजनीकांत फैन मैनी एक जिंदादिल और मसखरी पसंद लड़का है। दोनों के बीच लगातार मुलाकातें होती हैं और इस दौरान किज्ज़ी को मालूम पड़ता है कि मैनी कैंसर सरवाइवर रह चुका है। चंद मुलाकातों के बाद ही दोनों में प्यार हो जाता है। लेकिन यह प्यार एक दूसरे के लिए जान देने वाला प्यार नहीं, बल्कि एक दूसरे की मजबूत कड़ी बनकर साथ जिंदगी जीने वाला है। दोनों के कुछ ख्वाब हैं, जिन्हें वो एक दूसरे के लिए पूरा करते हैं। मैनी किज़्जी की ज़िंदगी में प्यार लेकर आता है, उसे खुलकर जिंदगी जीने का सलीका सिखाता है। जो शायद हर इंसान के लिए किसी सबक की तरह है।

     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X