twitter

    धाकड़ कहानी

    धाकड़ बॉलीवुड की एक आगामी ऐक्‍शन फिल्‍म है जिसका निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैं। फिल्‍म में कंगना रनौत मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्‍म का निर्माण सोहेल मकाई कर रहे हैं। धाकड़ 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

    देखें फिल्म के पोस्टर और तस्वीरें  

    फिल्म का टीज़र 12 अप्रैल 2022 को रिलीज किया गया है। 


    धाकड़ में फिल्‍म के नाम के ही अनुरूप कंगना एक धाकड़ किरदार में हैं। फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक टीज़र रिलीज कर दिया गया है। और इसमें कंगना बंदूक के साथ बेहद ही निडरता से खेलती हुई नजर आ रहीं यह टीजर देखकर यह कहा जा सकता है कि मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी और जज़मेंटल है क्‍या जैसी फिल्‍मों में गजब की ऐक्टिंग के बाद एक बार फिर कंगना एक नये अवतार में सबको चौंकाने वाली हैं।

    कहानी 
    इस फिल्म की कहानी शुरु होती है ड्रैगनफ्लाई उर्फ़ एजेंट अग्नि के एक लंबे धमाकेदार एक्शन सीन से। जहां वह अपनी जान पर खेलकर बाल तस्करी के एक समूह से कुछ बच्चों को बचाती है। साथ ही अग्नि के हाथों लगती है एक पेनड्राइव, जिसमें दी जानकारी उसे एशिया के सबसे बड़े बाल तस्कर समूह के मुखिया से जोड़ता है, जो है रूद्रवीर (अर्जुन रामपाल)। बच्चों को बहकाकर, सरकार के खिलाफ नफरत भरकर रूद्रवीर और उसकी साथी रोहिणी (दिव्या दत्ता) एक साम्राज्य खड़ा करते हैं। कोयले की खदानों को हथियाने के अलावा वो दुनियाभर में बाल तस्करी का धंधा करते हैं। उनके साम्राज्य को खत्म करने का जिम्मा उठाती है अग्नि। लेकिन इस मिशन में उसे कई और सच्चाइयों से रूबरू होना पड़ता है, जो उसके विश्वास तक को हिलाकर रख देता है। क्या रूद्र को खत्म करने के इरादे में अग्नि सफल होगी? इसी के इर्द गिर्द घूमती है पूरी फिल्म।
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X