twitter

    डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी कहानी

    फिल्‍म डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बख्‍शी भारत के पहले जासूस के कारनामे पर आधारित कहानी है जिसे बंगाल के बेस्‍टसेलर लेखक शरादिंदो बंधोपध्‍याय ने बनाया हैा इस फिल्म में डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बख्‍शी का किरदार सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया है। 

    दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्‍म में द्वितीय विश्‍व युद्ध के दौरान 1940 के कलकत्‍ता को दिखाया गया हैा इसमें ब्‍योमकेश बख्‍शी के पहले साहसिक कार्य को दिखाया गया हैा वह कॉलेज से नया नया ही निकला है और वह अपने लिए गड्ढा तब खोद लेता है जब वह एक दुष्‍ट बुद्धिमान से मिलता है जो कि दुनिया का विनाश करना चाहता हैा

    कत्‍ल की दुनिया में जिस खतरनाक अपराधी को दुनिया ने देखा है और जहां अंतर्राष्‍ट्रीय राजनीतिक साजिश और लालच है, वहां ब्‍योमकेश अपनी बुद्धिमत्‍ता से उस खतरनाक अपराधी तक पहुंचने की कोशिश करता हैा इस केस को हल करने के लिए ठोस सबूत के बजाए वह अपने अंर्तज्ञान और वृत्ति पर अधिक निर्भर रहता हैा यदि आवश्‍यकता होती है तो वह कानून की हद भी पार कर जाता हैा

     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X