twitter

    क्लास ऑफ़ 83 कहानी

    क्लास ऑफ़ '83 एक आगामी बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अतुल सबरवाल ने किया है। ये फिल्म सैय्यद यूनुस हुसैन ज़ैदी की किताब 'द क्लास ऑफ़ 83' पर आधारित है। ये फिल्म रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित है।  इस फिल्म में बॉबी देओल लीड रोल में नज़र आयें है। 

    देखें फिल्म के पोस्टर और तस्वीरें 

    ये फिल्म एक ईमानदार पुलिसकर्मी की कहानी बताती है, जिनके स्टूडेंट, सम्मान, नैतिकता और उनके प्रति समर्पण की वजह से कठिनाइयों से जूझते है। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ये फिल्म नेटफ्लिक्स के लिए है, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है। 

    कहानी 
     मुंबई के काबिल पुलिस अफसर विजय सिंह (बॉबी देओल) का नाम एक केस में उलझाकर, सजा के तौर पर उन्हें नासिक के ट्रेनिंग अकादमी भेज दिया जाता है। विजय सिंह एक सख्तमिजाज डीन हैं, जिनके नाम से ही कैडेट डरते हैं, लेकिन सम्मान भी देते हैं। वह अपनी बहादुरी की वजह से लड़कों के बीच प्रेरणा हैं, लेकिन अपनी नजरों में खुद को हारा हुआ पाते हैं। ना सिर्फ प्रोफेशनल स्तर पर, बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी। नेताओं और गैंगस्टर के बिछाए भ्रष्टाचार के जाल में वह खुद को फंसा पाते हैं। ऐसे में विजय सिंह की नजर साल 1983 बैच के पांच लड़कों पर ठहरती है, जो दोस्त हैं, काबिल हैं, हिम्मती हैं। वह उन्हें पुलिस की वर्दी में रहते हुए माफियाओं को खत्म करने के लिए प्रशिक्षित करते हैं। अंदर की राजनीति से बचने के गुर बताते हैं। अकादमी पास कर सभी लड़के मुंबई पुलिस में भर्ती होते हैं। और कुछ सालों के बाद विजय सिंह के अधूरे काम को पूरा करने का सिलसिला शुरु होता है। लेकिन इस बीच पाचों पुलिस अफसरों को अंडरवर्ल्ड के दांव पेंच के अलावा; आपसी प्रतिस्पर्धा- अहंकार- सत्ताधारियों से जूझना पड़ता है।

    प्रोडक्शन - फिल्म की शूटिंग मई 2019 के पहले सप्ताह से शुरू कर दी गई थी। 
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X