twitter

    बंटी और बबली 2 कहानी

    बंटी और बबली 2 बॉलीवुड की एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। साल 2005 में आयी बंटी और बबली में अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन नज़र आयें थे। बंटी और बबली 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरि वागाह लीड रोल में है, और सैफ अली खान और रानी मुख़र्जी इस फिल्म में सहायक कलाकार के रूप में नज़र आएं हैं।  फिल्म का निर्देशन वरुण वी शर्मा द्वारा किया गया है।

    कहानी 
    राकेश त्रवेदी (सैफ अली खान) और विम्मी त्रिवेदी (रानी मुखर्जी) उर्फ़ बंटी और बबली उत्तर प्रदेश में एक छोटे शहर फुर्सतगंज में पारिवारिक जीवन जी रहे हैं। राकेश रेलवे टिकट कलेक्टर हैं और विम्मी अभी भी खुद के लिए फैशन डिजाइनिंग करती हैं। उनका एक बेटा भी है। दोनों अपने मध्यमवर्गीय जिंदगी में व्यस्त हैं.. खुश हैं या नहीं, पता नहीं। लेकिन जल्द ही उनकी लाइफ में एक ट्विस्ट आता है, जब न्यूज चैनलों में खबर दौड़ने लगती है कि 15 सालों के बाद बंटी और बबली एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं। लेकिन सच्चाई है कि ओरिजनल बंटी और बबली से दूर.. इंजीनियरिंग पास बेरोज़गार कुणाल (सिद्धांत चतुर्वेदी) और सोनिया (शरवरी वाघ) अलग अलग स्कीम में फंसाकर लोगों से लाखों करोड़ों ठग रहे हैं और अपनी जोड़ी का नाम रखते हैं 'बंटी और बबली'। उनका मानना है कि "बईमानी को बईमानी से काटो, तो वो ही सबसे बड़ी ईमानदारी होती है".. ऐसे में इंस्पेक्टर जटायु सिंह (पंकज त्रिपाठी) अब नए बंटी और बबली को पकड़ने के लिए पुराने बंटी और बबली के साथ मिलकर मिशन प्लान करते हैं। अब नए और पुरानी बंटी- बबली का मिलना कैसा होगा और चारों क्या गुल खिलाते हैं.. इसी के इर्द गिर्द घूमती है पूरी कहानी।

    फिल्म 19 नवंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। फिल्म का ट्रेलर 25 अक्टूबर 2021 को रिलीज हुआ है। 
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X