twitter

    बिल्लू कहानी

    बिल्लू बार्बर वर्ष 2009 में रिलीज हुई एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने और निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है। फिल्म एक साधारण से नाई के परिवार की है। फिल्म में मुख्य भूमिका में शाहरुख़ खान, इरफ़ान खान, लारा दत्ता, ओमपुरी असरानी आदि मुख्य भूमिका में नजर आये थे।

    कहानी 
    कहानी- बिल्‍लू राव परदेशी ( इरफान खान) एक गरीब नाई है जो अपनी पत्‍नी बिंदिया ( लारा दत्‍ता ) और दो बच्‍चों के साथ एक गांव में रहता है। बिल्‍लू बड़ी मुश्किल से अपना घर चला रहा है। उसके बचपन का दोस्‍त साहिर खान जो कि अब एक बहुत बड़ा सुपरस्‍टार बन चुका है, उस गांव में अपनी एक फिल्‍म की शुटिंग करने पहुंचता है। सब जानते है कि बिल्‍लू और साहिर बचपन के दोस्‍त है। अब गांव वाले बिल्‍लू की खतिरदारी शुरू करने लगते है सब बिल्‍लू को खुश करने में लग जाते है। जिसमें एक उभरते हुए कवि ( राजपाल यादव ), लोभी महाजन ( ओम पुरी) और स्‍कुल की प्रिंसिपल ( रसिका जोशी) शामिल है। इन सबके साथ बिताए गए बिल्‍लू के सारे प्रसंग काफी रोचक है।

     
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X