twitter

    बागबान कहानी

    बागबान 2003 में रिलीज़ एक सुपरहिट फिल्‍म थी जिसका निर्देशन रवि चौपड़ा ने किया था। यह एक मल्‍टी स्‍टारर फिल्‍म थी। बागबान एक पारिवारिक फिल्‍म है
     जिसमें राज मल्‍होत्रा (अमिताभ) और पूजा मल्‍होत्रा पति-पत्‍नी के किरदार में हैं। दोनो के चार बेटे अजय (अमन वर्मा), संजय (समीर सोनी), रोहित (साहिल चड्डा), और करण (नासिर खान) होते हैं राज और पूजा अपने बच्‍चों से बहुत प्‍यार करते हैं। लेकिन जब बेटे बड़े हो जाते हैं और उनकी शादी के बाद वे नौकरी के लिये अलग-अलग शहरों में रहने लगते हैं। वे अपने मां बाप का बिल्‍कुल खयाल नहीं रखते हैं यहां तक कि वे अपने मां और पिताजी को अलग-अलग कर देते हैं और उनका अपमान करते हैं इससे दानो बहुत ही दु:खी रहते हैं। 
     
    मल्होत्रा ​​का एक दत्तक पुत्र आलोक (सलमान खान) है, आलोक एक अनाथ था और राज ने उसका पालन किया था और शिक्षा प्रदान की थी जिससे वह राज को अपना पिता मानता है। आलोक अब एक सफल व्यक्ति बन चुका होता है और बुढ़ापे में राज और पूजा की भरपूर मदद करता है। वह उनको खुश रखता है। 
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X