twitter

    बदला कहानी

    'बदला' एक बॉलीवुड एक्शन ड्रामा है जिसका निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिकाओं में हैं। कथित तौर पर, तापसी ने बदला के लिए हॉलीवुड अभिनेत्री केरी वाशिंगटन से प्रेरणा ली है। ताकि दिलचस्प लुक को एक साथ रखा जा सके। 8 मार्च 2019 को रीलीज़ हुई सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित इस फिल्‍म को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा अज्‍यूर एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर प्रस्तुत किया गया है, जिसे गौरी खान, सुनीर खेतरपाल और अक्षय पुरी द्वारा निर्मित किया गया है।

    फिल्‍म की कहानी
    सुजॉय घोष द्वारा निर्देषित यह फिल्‍म स्‍पैनिश फिल्‍म द इनविजिबल गेस्‍ट से प्रेरित है जिसे कुछ बदलाव के साथ हिंदी में बनाया गया है। इस फिल्‍म में दो किरदार हैं नैना सेठी(तापसी पन्‍नू) और बादल गुप्‍ता(अमिताभ बच्‍चन)। फिल्‍म में नैना पर आरोप है कि उसने होटल के कमरे में अपने ब्‍वाय फ्रैंड अर्जुन(टोनी ल्‍यूक) की हत्‍या कर दी है। बिजनेस पर कोई असर ना हो, इसी वजह से वह अपने लीगल अडवाइज़र मानव कौल के जरिए प्रतिष्ठित और जाने-माने वकील बादल गुप्ता (अमिताभ बच्चन) को हायर करती है।

    केस की जांच पड़ताल के लिए बादल नैना के घर आते हैं। जहां वह नैना से तमाम सवाल जवाब करते हैं। पूछताछ के दौरान कहानी में रानी (अमृता सिंह) और बाकी कई किरदार आते हैं, जो केस को अलग ही दिशा में ले जाते हैं।फिल्म में एक्शन कम है और बातचीत ज्यादा। इस बातचीत के आधार पर ही बादल गुप्ता सच तक जा पहुंचता है। उसका कहना है कि जो साबित होता है उसे ही कानून सच मानता है।

    नैना और बादल दोनों को ही चालाक बताया गया है। फिल्म की शुरुआत में नैना उतना ही बात बताती है जो जरूरी समझती है, लेकिन बादल उसका धीरे-धीरे विश्वास हासिल करता है और बहुत कुछ उगलवा लेता है। बातचीत के जरिये ये अनुमान लगाना कठिन हो जाता है कि नैना को बादल बचा रहा है या फंसा रहा है? कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ?
    वैसे इन सब चीजों को जानने के लिये आपको पूरी फिल्‍म देखनी चाहिए। 




     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X