twitter

    बाजार कहानी

    मुंबई की स्‍टॉक मार्केट पर बनी ये एक थ्रिलर मूवी है। हमारे देश की आर्थिक व्‍यवस्‍था में स्‍टॉक मार्केट बहुत अहम माना जाता है। इस मुद्दे पर बहुत कम फिल्‍में बनी हैं। इस फिल्‍म को निखिल आडवाणी ने प्रोड्यूस किया है। गौरव के चावला की इस फिल्‍म में सैफ अली खान और चित्रांगदा सिंह लीड रोल में नज़र आएंगें। रोहन मेहरा इस फिल्‍म से डेब्‍यू करने जा रहे हैं।

    इस फिल्‍म की कहानी सपनों, लालच, धोखा, नुकसान और उसकी भरपाई पर आधारित है। इस फिल्‍म में आपको स्‍टॉक मार्केट के कई दिलचस्‍प पहलू देखने को मिलेंगें। केवाईटीए प्रॉडक्‍शंस एंड एम्‍माय एंटरटेनमेंट द्वारा इस फिल्‍म को प्रोड्यूस किया गया है। 

    कहानी 
    बाज़ार के शकुन कोठारी (सैफ अली खान)। खुद के दम पर बने गुजराती बिलेनियर बिजनेसमैन, कोठारी चालाक है, चाटुकार और धंधे के मामले में बेशर्म भी है। इस फिल्म का सबसे पावरफुल सीन है जिसमें, एक सभागार में चल रहे धार्मिक आयोजन के दौरान शकुन एक फैमिली बिजनेस पर चालाकी से कब्जा कर लेता है और इस आयोजन में उसका ड्रामैटिक ऐलान करता है। शकुन का व्यक्तित्व अच्छाई और बुराई दोनों से बराबर भरा हुआ है। जहां एक तरफ शकुन मुंबई के स्टॉक ट्रेडिंग में अपना डर्टी गेम जारी रखता है। वहीं दूसरी तरफ इलाहाबाद में एक यंग स्टॉक ब्रोकर रिज़वाल अहमद (रोहन मेहरा) है जो बत्रा को पूजता है और उसके जैसे बनना चाहता है। जिसका मानना है कि उसकी स्मॉल टाउन मैंटेलिटी उसे उसके आदर्श बत्रा की तरह बनने से नहीं रोक सकती है। जल्द ही रिजवान मुंबई पहुंच जाता है। उसका धेय साफ है कि वो यहां स्ट्रगल करने नहीं सेटल होने आया है। इसके बाद रोहन को सहकर्मी और गर्लफ्रेंड प्रिया (राधिका आप्टे) जो कि एक शानदार स्टॉक ब्रोकर है, की मदद से शकुन के अंडर में काम करने का मौका मिल जाता है। रोहन शकुन का विश्वास जीतने में भी कामयाब हो जाता है। शकुन और रोहन दोनों ही एक दूसरे से एकदम अलग हैं। फिल्म में एक जगह शकुन खुद बोलता है कि 'तू इमोशन पर चलता है, मैं मैथ पर' लेकिन दोनों का ये अंतर उन्हें हाथ मिलाने से नहीं रोक पाता। धीरे-धीरे शकुन को पता चलता है कि उसे आगे बढ़ने की इस भूख के लिए मंहगी कीमत चुकानी पड़ रही है।
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X