twitter

    औरंगजेब कहानी

    औरंगजेब वर्ष 2013 में आई एक भारतीय एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका सह-निर्देशन लेखन अतुल सबरवाल ने किया है।  फिल्म में अर्जुन कपूर दब रोल में नजर आये थे, तो वहीं फिल्म में अर्जुन के अपोजिट साशा आघा दिखाई दीं, इसके अलावा फिल्म में सहायक भूमिका में पृथ्वीराज सुकुमारन, स्वरा भास्कार, जैकी श्रॉफ, ऋषि कपूर, अमृता सिंह, सिकंदर खेर और कवी शास्त्री नजर आये थे।  फिल्म सिनेमाघरों में 17 मई 2013 को रिलीज हुई थी। 

    फिल्म की कहानी 
    औरंगजेब फिल्म गुड़़गांव के एक छोटे से गांव में लैंड माफिया के बढ़ रहे कदमों पर आधारित है। फिल्म में यशवर्धन (जैकी श्रॉफ) एक रियल स्टेट डेवलपर है जो कि गुड़गांव में रहता है अपने गैरकानूनी कामों को लेकर काफी मशहूर है। यशवर्धन के ग्रुप में सबसे शातिर है अजय (अर्जुन कपूर) जो कि अपने किसी भी गैरकानूनी काम को करने के बाद पीछे कोई भी सुराख नहीं छोड़ता है। पुलिस डिपार्टमेंट इस माफिया को सबूत के साथ पकड़ने के लिए काफी कोशिशें करती है लेकिन हर बार नाकाम हो जाती है। आखिरकार पुलिस अजय के एक हमशक्ल विशाल (अर्जुन कपूर का डबल रोल) को अजय बनाकर गैंग में भेज देती है और अजय को पकड़कर उससे सबूत हासिल करने की कोशिश करती है। दूसरी तरफ विशाल यशवर्धन की गैंग में शामिल होने के बाद खुद को अजय साबित करने की पूरी कोशिश करता है और सफल होता है। सभी को यकीन हो जाता है कि विशाल अजय ही है। विशाल गैंग में रहकर वहां की सारी खुफिया बातें पुलिस तक पहुंचाता है। इसी तरह फिल्म की कहानी अपने अंत तक और भी कई दिलचस्प मोड़ लेती है और दर्शकों को अपने साथ बांधे रखती है। फिल्म के अंत में पता चलता है कि विशाल और अजय असल में जुड़वा भाई हैं जो कि बिछड़ गये थे और पुलिस ने अपने मतलब के लिए इस बात का इस्तेमाल किया था।
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X