twitter

    अज्जी कहानी

    अज्जी एक बॉलीवुड ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन देवाशीष मखीजा ने किया है।  फिल्म में सुषमा देशपांडे, स्मिता ताम्बे, सरवानी सूर्यवंशी, सुधीर पांडे, अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिका मे हैं। अज्जी का मतलब होता है दादी मां, फिल्म के जरिए उन्होंने एक खास संदेश देने की कोशिश की है। फिल्म 24 नवंबर 2017 को रिलीज हो रही है।

    फिल्म की कहानी 
     मुंबई के एक उपनगर की गरीब झुग्गियों में रहने वाली दस साल की मंदा (शरवनी सूर्यवंशी) का रेप हुआ है। अज्जी को वह कूड़ा-करकट डालने वाली जगह पर पड़ी मिली। रेप कुछ दूरी पर एक ऊंची इमारत बना रहे बिल्डर के बेटे ने किया है।   भ्रष्टाचार की वजह से इस केस को दबाने की कोशिश होती है। केस भी नहीं दर्ज हो पाता क्योंकि आरोपी रसूखदार हैं।  गरीब परिवार को डराया-धमकाया जाता है. जब गरीब परिवार को न्याय नहीं मिलता, तब पोती मंदा की दादी यानी अज्जी ठान लेती हैं कि वह बदला लेकर रहेगी। तो क्या अज्जी पोती के रेप का बदला ले पाती है? इसके लिए आपको फिल्म सिनेमाघरों में जाकर देखनी होगी। 
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X