twitter

    अ थर्सडे कहानी

    अ थर्सडे एक बॉलीवुड थ्रिलर ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन बेहज़ाद खाम्बाटा ने किया है। इस फिल्म में यामी गौतम लीड रोलमर नज़र आयीं हैं। यामी इस फिल्म में एक प्ले स्कूल की टीचर बनी दिखाई दीं हैं, जो 16 बच्चों को होस्टेज बना लेती है। 

    कहानी 
    टीचर नैना (यामी गौतम) तीन हफ्ते की छुट्टी से वापस प्लेस्कूल आई है। वह अपने मंगेतर रोहित मीरचंदानी (करणवीर शर्मा) के घर पर ही प्लेस्कूल चलाती है। रोजाना की तरह वह सभी पैरेंट्स को एक विश्वास के साथ घर वापस भेजती है, बच्चों के साथ खेलती है, उन्हें पढ़ाती है। लेकिन जल्द ही उसके चेहरे के हाव भाव बदल जाते हैं और जाहिर हो जाता है कि यह 'थर्सडे' कोई आम थर्सडे नहीं होने वाला। घर पर बच्चों के साथ अकेले, हाथों में पिस्तौल लिए वह पुलिस इंस्पेक्टर जावेद खान (अतुल कुलकर्णी) को कॉल करती है और चेतावनी जारी करती है कि उसने 16 बच्चे, एक हेल्पर और एक ड्राइवर को बंधक बना लिया है। यदि उसकी मांगे पूरी नहीं होती है, जो हर घंटे एक बच्चा अपनी जान से हाथ धोएगा। मुंबई पुलिस, भारत की प्रधानमंत्री (डिंपल कपाड़िया) और नैना के बीच के इस एक दिन पर बनी है 'अ थर्सडे'.. उसकी क्या मांगे हैं और क्या उसे पूरा किया जाता है, इसे निर्देशक ने दो घंटों में समेटा है।


    इस फिल्म का ट्रेलर 10 फरवरी 2022 को रिलीज किया गया है। 

    यामी के अलावा फिल्म में डिंपल कपाड़िया, नेहा धुपिया और अतुल कुलकर्णी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएं हैं। 
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X