
साल 2018 में रिलीज़ होने वाली 102 नॉट आउट एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसे उमेश शुक्ला ने बनाया है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगें। ये फिल्म सौम्य जोशी के गुजराती नाटक एपॉनिमस पर आधारित है।
फिल्म का प्लॉट एक 102 वर्षीय शख्स के ईर्द-गिर्द घूमता है जोकि दुनिया के सबसे बूढे आदमी का रिकॉर्ड बनाना चाहता है। फिल्म को ट्रीटॉप एंटरटेनमेंट, बेंचमार्क पिक्चर्स और सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया ने सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म की पटकथा सौम्य जोशी ने लिखी है। इस फिल्म की सिनेमाटोग्राफी लक्ष्मण उतेकर ने की है।
फिल्म का प्लॉट एक 102 वर्षीय शख्स के ईर्द-गिर्द घूमता है जोकि दुनिया के सबसे बूढे आदमी का रिकॉर्ड बनाना चाहता है। फिल्म को ट्रीटॉप एंटरटेनमेंट, बेंचमार्क पिक्चर्स और सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया ने सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म की पटकथा सौम्य जोशी ने लिखी है। इस फिल्म की सिनेमाटोग्राफी लक्ष्मण उतेकर ने की है।
-
अमिताभ बच्चनas दत्तात्रय वखारिया
-
ऋषि कपूरas बाबूलाल (दत्तात्रय के बेटे)
-
जिमित त्रिवेदीas धीरू
-
उमेश शुक्लाDirector
-
ए आर रहमानMusic Director
-
hindi.filmibeat.comअमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर 102 नॉट आउट इमोशन्स और कॉमेडी का खूबसूरत मिक्सचर है। बिग बी का 'उदार और कूल' डैड का किरदार आपको खुश कर देगा। वहीं दूसरी तरफ ऋषि कपूर चिड़चिड़े बेटे के किरदार में काफी प्यारे लगे हैं। इन दोनों की तारकीय परफॉर्मेंस 102 नॉट आउट को विनर बना देती है। वहीं मजाकिया धीरू के किरदार में जि..
-
दीपिका पादुकोण ने सैन जोस में कोंकणी सम्मेलन में की शिरकत, शेयर की अपनी सबसे खास तस्वीर
-
डार्लिंग्स टीजर: आलिया भट्ट, शेफाली शाह, विजय वर्मा की दिलचस्प डार्क कॉमेडी, संस्पेंस से भरपूर पहली झलक
-
काली फिल्म के सिगरेट पोस्टर पर नुसरत जहां का बड़ा बयान, भड़के लोग दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज !
-
अपारशक्ति खुराना अपने बिजी शेड्यूल के बीच अपनी पत्नी आकृति के साथ छुट्टी मनाने लंदन रवाना हुए!
-
अक्षय कुमार ने राजनीति में शामिल होने की अपनी योजनाओं के बारे में कहा, 'फिल्में बनाकर ही खुश हूं'
-
शमशेरा की रिलीज से पहले रणबीर कपूर और वाणी कपूर ने करवाया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें वायरल!
अपनी समीक्षा लिखें