twitter

    उर्मिला मातोंडकर जीवनी

    उर्मिला मातोंडकर एक भारतीय अभिनेत्री हैं हाल ही में उन्‍होंने कांग्रेस जॉइन की है और वह पश्चिमी मुंम्‍बई सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। अब देखना यह होगा कि वह फिल्‍मों की तरह राजनीति में भी एक लम्‍बी पारी खेल पाती हैं या नही। 

    पृष्‍ठभूमि
    उर्मिला ने  हिंदी सिनेमा के अलावा मलयालम, मराठी, तमिल और तेलगू फिल्‍मों में भी काम किया है। उर्मिला मातोंडकर का जन्‍म 4 फरवरी 1974 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम शिविंदर सिंह है जो एक प्राध्‍यापक थे। वहीं माता का नाम रुख्‍शाना सुल्‍तान है जो कि एक गृहणी हैं। अभिनेत्री पूजा मातोंडकर उनकी बहन हैं। उर्मिला के बारे में ये भी अफ़वाह भी फैल चुकी है कि वो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की भतीजी हैं। लेकिन उन्होंने इस बात का खंडन किया है। 
     
    शिक्षा
    मातोंडकर ने अपनी स्‍कूली शिक्षा पूरी करने के बाद पुणे विश्‍ववि़द्यालय पुणे, महाराष्‍ट्र से दर्शनशास्‍त्र में स्‍नातक की डिग्री प्राप्‍त की है। 
     
    शादी
    उर्मिला मातोंडकर ने 3 मार्च 2016 को एक सामान्‍य शादी समारोह में अपने कुछ नजदीकी रिस्‍तेदारों की मौजूदगी में खुद से 10 साल छोटे कश्मीर के रहने वाले मॉडल व व्यवसायी मोहसिन अख्तर मीर से शादी की है। उनके पति ने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि उर्मिला बौद्ध धर्म को मानती हैं। उन्‍होंने शादी के बाद न तो धर्म बदला है और न ही अपना नाम। उर्मिला और मोहसिन की पहली मुलाक़ात साल 2014 में फ़ैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी में हुई थी। इससे पहले उनका नाम फिल्‍म निर्देशक रामगोमाल वर्मा के साथ भी जुड़ चुका है। 

    करियर 
    1980 में फिल्म 'कलयुग' से बाल कलाकार के रूप में फिल्‍मी दुनिया में कदम रखने वाली मातोंडकर ने फिल्‍म नरसिम्हा (1991) में एक वयस्क अभिनेत्री के रूप में डेब्‍यू किया। रंगीला (1995), जुदाई (1997) और सत्या (1998) जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के साथ उन्होंने खुद को मुख्यधारा के हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया। इन तीनों ही फिल्‍मों को फिल्‍म फेयर पुरस्‍कार के लिये नामित किया गया। इसके बाद तो उन्‍होंने लोगों द्वारा पसंद की जाने वाली फिल्‍मों की एक लंबी श्रृखला में काम किया इनमें कौन (1999), प्यार तूने क्या किया (2001), भूत (2003) और एक हसीना थी (2004) प्रमुख हैं। 


    शौक
    उन्‍हें अभिनय के अलावा किताब पढ़ने का भी शौक है। 

    पुरस्‍कार
    फिल्‍म भूत में किये उनके अभिनय के लिये उन्‍हें फिल्‍म फेयर अवार्ड, ज़ी सिने अवार्ड और स्‍टार स्‍क्रीन अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है। इसके अलावा वह तीन बार IIFA अवार्ड्स के लिये नामांकित भी हो चुकी हैं। 

     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X