सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा जीवनी
सिद्धार्थ मल्होत्रा भारतीय फिल्म अभिनेता हैं जो कि बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई देते हैंा उन्होंने अपने करियर की शुरूआत मॉडल के रूप में की थीा वे आज के अभिनेताओं की सूची में जाना माना नाम बन चुके हैंा लड़कियों के बीच वे काफी चर्चित हैंा उन्हें उनकी पहली ही फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता के तौर पर फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित भी किया गया थाा
पृष्ठभूमि-
सिद्धार्थ का जन्म सूरत में हुआ थाा उनके पिता का नाम सुनील है और मां का नाम रिम्मी मल्होत्रा हैा
पढ़ाई-
सिद्धार्थ की स्कूली पढ़ाई डॉन बास्को स्कूल और नवल पब्लिक स्कूल से हुई थीा इसके बाद उन्होंने भगत सिंह कॉलेज से पढ़ाई कीा
करियर-
उनके करियर की शुरूआत मॉडलिंग से हुई थी लेकिन अपने इस काम से संतुष्ट ना हो पाने की वजह से उन्होंने इसके बाद सहायक निर्देशक के रूप में करण जौहर के साथ फिल्म 'माइ नेम इज खान' मे काम कियाा अभिनेता के तौर पर उनके फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से हुई थीा