twitter

    रिया चक्रवर्ती जीवनी

    रिया चक्रवर्ती एक भारतीय बॉलीवुड और टॉलीवुड अभिनेत्रीं हैं। रिया ने बॉलीवुड में फिल्म मेरे डैड की मारुती से अपने अभिनय करियर की शुरुवात की। इन्होने फिल्म सोनाली केबल में सोनाली का लीड रोल निभाया है। 

    पृष्ठभूमि 
    रिया चक्रवर्ती का जन्म 1 जुलाई 1992 को बैंगलोर (कर्नाटक) में हुआ था। 

    पढ़ाई 
    रिया चक्रवर्ती ने अपनी शुरूआती पढ़ाई आर्मी स्कूल अम्बाला से सम्पन्न की है।  


    करियर 
    रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के एमटीवी रियलिटी शो टीवीएस स्कूटी तीन दीव से की थी। वह इस शो की विजेता तो नहीं बन सकी और रनरअप बनकर उन्हें संतोष करना पड़ा।  उसके बाद वह एमटीवी के कई शोज़ को होस्ट करती नजर आयीं।  


    2012 में उन्होंने तेलुगु फिल्म तुनेगा-तुनेगा से अपने अभिनय करियर का डेब्यू किया। इस फिल्म में उन्होंने निधि नाम की भूमिका अदा की थी। उसके बाद वह हिंदी फिल्म सोनाली केबल में नजर आई। इस फिल्म का निर्देशन हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक रमेश सिप्पी ने किया था। हालांकि फिल्म टी कुछ खास नहीं रही, लेकिन रिया की एक्टिंग लोगो के दिलों में उत्तर गयी।  वह जल्द ही यसराज बैनर की फिल्म बैंकचोर में रितेश देशमुख और विवेक ओबरॉय के अपोजिट नजर आयेंगीं। 

    निजी जीवन 
    रिया चक्रवर्ती 2019 से बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थी। 

    विवादों से नाता 
    16 जुलाई को रिया चक्रवर्ती ने खुद को सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड के रूप में इंट्रोड्यूस किया और गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग की हालांकि इस मांग को खारिज करते हुए कहा की मुंबई पुलिस इस केस की अच्छी तरह जांच करने में समर्थ है। लेकिन 5 अगस्त 2020 केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस में सीबीआई जांच की अनुमति दे दी। 
    रिया ने सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम सुरक्षा की मांग की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मांग को ख़ारिज कर दिया था। 

    7 अगस्त 2020 को ED के दफ्तर में अपना बयान दर्ज कराने पहुँची रिया चक्रवर्ती। बता दें रिया चक्रवर्ती की ओर से पहले मना कर दिया गया था कि वह ईडी दफ्तर बयान दर्ज करवाने नहीं आ पाएंगी। उन्होंने आग्रह किया था कि बयान दर्ज करवाने के लिए समय सीमा बढ़ा दी जाए, लेकिन ED ने उनके द्वारा बयान की रिकॉर्डिंग सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक टालने के अनुरोध को खारिज कर दिया, इसके चलते एक्ट्रेस को बयान दर्ज करवाने पहुंचना पड़ा, रिया के अलावा उनके भाई शौविक से भी ED ने पूछताछ की थी। देर चली इस पूछताछ में रिया ने सुशांत से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब सही से नहीं दिया जिसके चलते रिया को दोबारा 10 अगस्त को ED ने पूछताछ के लिए फिर बुलाया गया, ये पूछताछ लगभग 10 घंटे तक चली, जिसमे रिया से उनकी प्रॉपर्टी और बैंक बैलेंस को लेकर पूछताछ हुई है आपको बता दें सुशांत के पिता ने रिया पर सुशांत के 15 करोड़ रुपये जब्त करने का आरोप लगाया था। 
    ED से पूछताछ के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस को सीबीआई जांच का आदेश दे दिया था। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद रिया चक्रवर्ती ने इस पर कहा था की सच्चाई नहीं बदलेगी। 
    जैसे अभी तक  वो हर जांच में सहयोग दे रही थी वैसे ही वो आगे भी सहयोग देंगी। 
    बाद में मामला सीबीआई के पास है और सीबीआई टीम ने बहुत ही तेजी के साथ अपनी जांच शुरू किया, ED के बाद, सीबीआई टीम इस पूरे मामले में रिया से पूछताछ की थी। 
    रिया के बाद उनके पिता और भाई शौविक से भी पूछताछ भी हुई थी।  
    बता दें, ड्रग एंगल आने के बाद इस केस में रिया और उसके भाई शौविक का नाम सामने आया, जिसके बाद NCB ने रिया चक्रवर्ती और सैमुएल मिरांडा के घर पर भी छापा मारा के शौविक और सैमुएल की गिरफ्तारी की थी।
    ड्रग एंगल में हुए खुलासे के बाद NCB ने रिया से लगातार 3 दिन तक पूछताछ की थी, जिसके बाद तीसरे दिन (8 सितम्बर 2020) को NCB ने रिया चक्रवती को गिरफ्तार कर लिया था। 
    रिया ने अपनी जमानत की याचिका की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। 
    7 अक्टूबर 2020 को रिया को मुंबई कोर्ट की तरफ से जमानत दे दी गयी है, वहीँ उनके भाई शौविक को अब भी हिरासत में रखा गया है। 

    25 जुलाई को सुशांत के पिता ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रबोर्ती समेत 5 लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पटना पुलिस के पास FIR दर्ज कराई थी, आपको बता दें ये आरोप धोखाधड़ी, चोरी, गलत तरीका अपनाना, आपराधिक विश्वासघात और सुशांत के पैसे हड़पने से संबधित था।
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X