twitter

    राघव जुयाल जीवनी

    राघव जुआल एक भारतीय डांसर और कोरियोग्राफर हैं। वह हिंदी सिनेमा में क्रोकरोज के नाम से जाने जाते हैं। 

    पृष्ठभूमि 
    राघव जुआल का जन्म 10 जुलाई 1991 में देहरादून में हुआ था। उनके पिता दीपक जुआल एक एडवोकेट हैं। उनकी माँ का नाम अलका बक्शी जुआल है जो एक गृहणी हैं। वह उत्तरखंड के ग्राम खेतु से ताल्लुकात रखतें हैं। राघव ने कभी डांस में कोई पारंगत शिक्षा नहीं ली। उन्होंने सिर्फ टीवी पर देख-देखकर ही डांस सीखा है।  

    पढ़ाई 
    उन्होंने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई दून इंटरनेशनल स्कूल से की है। उसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई डीएवी कॉलेज से सम्पूर्ण की हैं। 

    करियर 
    राघव एक बेहद ही मध्यम वर्गीय परिवार से तालुकात रखते हैं। लेकिन उन्होंने इस बाद भी अपनी कड़ी मेहनत और लगन से हिंदी सिनेमा में एक अलग मुकाम हासिल किया है। राघव के करियर की शुरुआत साल 2012 में डांसिंग बेस्ड रियलिटी शो डीआईडी से हुई। इस शो के ऑडिशन से ही वह लोगो के चेहते बन गए थे। उनका क्रीपय परफॉरमेंस लोगों को बेहद पसंद आया था। हालांकि राघव को शो में जाने का मौका नहीं मिला क्‍योंकि वह एक ट्रेन्ड डांसर नहीं थे। लेकिन जब ऑडिशन का वीडियो मिथुन दा ने देखा तो उन्होंने जज से रिक्वेस्ट कर के राघव को शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तहत जगह दिलाई। 

    इसके बाद उन्होंने शो में अपनी एक अलग जगह बनाई। उन्होंने अपने डांस से जनता और जजेस सब का दिल जीत लिया। डीआईडी सीजन 3 के फिनाले में सबसे ज्यादा वोट पाकर राघव सो के सेकंड रनर अप बने थे। इसके बाद राघव डीआईडी में बतौर स्किपर डीआईडी लिटिल मास्टर और और डीआईडी के सुपरकिड्स मे नजर आए। 

    राघव डांस के अलावा अभिनय की दुनिया में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। वह रमेश सिप्पी की फिल्म सोनाली केबल में नजर आये थे। हालांकि उनका रोल बेहद छोटा था, इसके बाद राघव रेमो निर्देशित फिल्म एबीसीडी 2 में नजर आये।  इस फिल्म में उनके अलावा वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा नजर आये थे। फिल्म की कहानी डांस की पृष्ठभूमि पर आधारित थी। यह फिल्म की साल की बेस्ट फिल्मों की फेहरिस्त में भी शामिल है।
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X