twitter

    नाना पाटेकर जीवनी

    नाना पाटेकर भारतीय फिल्‍मों के अभिनेता हैंा वे लेखक और फिल्‍म निर्माता भी हैंा नाना हिन्‍दी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता माने जाते हैं। उनके अभिनय के सभी कायल हैं और यही कारण है कि उन्‍हें आज तक कई बार राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार और फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जा चुका हैा उन्‍हें पद्मश्री सम्‍मान भी मिल चुका हैा वे इंडस्‍ट्री में अपने डॉयलाग को बोलने की स्‍टाइल को लेकर काफी मशहूर है। उनके अभिनय के दीवाने आपको हर आयु वर्ग में मिल जाएंगेा

    पृष्‍ठभूमि-
    नाना का जन्‍म मुरूड-जंजीरा, रायगढ़, म‍हाराष्‍ट्र में हुआ थाा उनके पिता का नाम दिनकर पाटेकर और मां का नाम संजनाबाई पाटेकर हैा

    पढ़ाई-
    नाना की पढ़ाई सर जे जे इंस्‍टीट्यूट ऑफ अप्‍लाईड आर्ट, मुंबई से हुई थीा

    शादी-
    नाना की शादी नीलाकांती पाटेकर से हुई लेकिन बाद में उनका तलाक हो गयाा उनका एक लड़का भी है जिसका नाम मल्‍हार हैा

    करियर-
    नाना के करियर की शुरूआत फिल्‍म 'गमन' से हुई थी लेकिन इंडस्‍ट्री में उन्‍हें फिल्‍म 'परिंदा' से नोटिस किया गया जिसमें उन्‍होंने खलनायक की भूमिका अदा की थीा इस फिल्‍म में उनके अभिनय के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता का राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार और सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी दिया गयाा इसके बाद उन्‍होंने कई अच्‍छी फिल्‍मों में काम किया और अपने अभिनय का लोहा मनवायाा क्रांतिवीर, खामोशी, यशवंत, अब तक छप्‍पन, अपहरण, वेलकम, राजनीति उनकी प्रमुख फिल्‍मों में से एक हैं।

    कंट्रोवर्सी 
    वर्ष 2008 में, फिल्म एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर फिल्म हॉर्न 'ओके' प्लेसएसएस के सेट पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। मार्च 2008 में, उन्होंने 'सिनेटा' (सिने और टीवी कलाकार एसोसिएशन) के साथ शिकायत दायर की लेकिन उस दौरान कोई कार्रवाई नहीं की गई। दस साल बाद एकबार फिर तनुश्री ने वर्ष 2018 में इस मुद्दे को उठाया, जिससे पूरे बॉलीवुड से उन्हें सपोर्ट मिल रहा है। तो वहीं नाना पाटेकर ने तनुश्री के ऊपर मानहानि का मुकदमा डायर किया है।

     

     

     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X