twitter

    मनीष गुप्ता जीवनी

    मनीष गुप्ता एक भारतीय निर्देशक और लेखक है। मनीष फिल्म सरकार को लिख चुके हैं, साथ ही फिल्म रहस्य के निर्देशक हैं।
    मनीष ने अपने करियर की शुरुआत बतौर स्क्रिप्ट लेखक के तौर पर की थी, बतौर लेखक उनकी पहली फिल्म सरकार थी, फिल्म में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और कटरीना कैफ नजर आयीं थी।


    निजी जीवन 
    मनीष का बॉम्बे, महाराष्ट्र में हुआ, और उन्होंने ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करते ही फिल्म डरना जरूरी है, से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। 

    करियर 
    मनीष की बतौर स्वतंत्र निर्देशक फिल्म द स्टोनमैन मर्डर थी, फिल्म में मुख्य भूमिका में के के मेनन और अरबाज खान नजर आये थे। उसके बाद मनीष ने फिल्म हॉस्टल निर्देशित की, जोकि रेगिंग के उपर आधारित थी। हॉस्टल के बाद मनीष ने फिल्म रहस्य निर्देशित की, इस फिल्म में के के मेनन, टिस्का चोपड़ा, और आशीष विद्यार्थी मुख्य भूमिका में थे। वर्ष 2018 में मनीष फिल्म सेक्शन 375 निर्देशित कर रहे हैं, यह एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, फिल्म में ऋचा चड्ढा और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका मे हैं।
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X