twitter

    करीना कपूर जीवनी

    करीना कपूर हिन्‍दी फिल्‍मों की अभिनेत्री हैं। प्‍यार से लोग उन्‍हें 'बेबो' भी कहते हैं। उन्‍होंने कई शैलियों की फिल्‍मों में कई तरह के किरदार निभाए हैं। उन्‍हें 6 बार फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार मिल चुका है और बॉलीवुड की सबसे ज्‍यादा फीस लेने वाली अभिन‍त्रियों में भी उनका नाम शुमार है। उनका ऑफ स्‍क्रीन जीवन भी काफी चर्चा में रहता है। फिल्‍मों में अभिनय के अलावा वे स्‍टेज परफॉर्मर भी हैं।
     
    पृष्‍ठभूमि
    करीना कपूर का जन्‍म मुंबई में हुआ थाा उनके पिता का नाम रनधीर कपूर और मां का नाम बबिता है और दोनों अपने समय के मशहूर अभिनेता/अभिनेत्री रहे हैं। उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम करिश्‍मा कपूर है और वे भी हिन्‍दी फिल्‍मों में जाना-माना नाम हैं। उनका पूरा खानदान हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री से कहीं ना क‍हीं जुड़ा हुआ है।
     
    पढ़ाई
    करीना ने जमनाबाई नर्सी स्‍कूल, मुंबई और वेलहम गर्ल्‍स स्‍कूल, देहरादून से पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्‍होंने मीठीबाई कॉलेज, विलेपार्ले, मुंबई से कॉमर्स की दो साल की डिग्री ली। 

    शादी
    करीना कपूर ने अपने से 10 साल उम्र में बड़े मशहूर अभिनेता सैफ अली खान से शादी की है। शादी से पहले उनके अपने सह-अभिनेताओं से रहे अफेयर भी मीडिया की खूब सुर्खियां बटोरते रहे। सैफ और करीना का एक बेटा भी है जिसका नाम तैमूर है और वह भी मीडिया में सुर्खियों में बना रहता है। 


    करियर
    करीना कपूर के करियर की शुरूआत फिल्‍म 'रिफ्यूजी' से हुई थी। इस फिल्‍म में उनके अभिनय को आलोचकों ने भी सराहा। इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिला इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍में की। कुछ फिल्‍में चलीं लेकिन कुछ बुरी तरह पिट गईं। फिल्‍म 'चमेली' में उनका किरदार करियर का टर्निंग प्‍वाइंट बना। फिल्‍म 'जब वी मेट' में निभाए गए उनके किरदार को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया।

    करीना कपूर जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चढा' में आमिर खान के साथ नज़र आयेंगी। 
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X