करण पटेल
Born on 23 Nov 1983 (Age 39) कलकत्ता
करण पटेल जीवनी
करण पटेल एक भारतीय टेलीविज़न और फिल्म एक्टर है। करण, स्टार प्लस चैनल पर आने वाले शो 'ये है मोहब्बतें' से रमन भल्ला के रूप में काफी प्रसिद्धि हासिल की जिसके बाद करण टीवी शो 'कसौटी ज़िन्दगी की' में मिस्टर ऋषभ बजाज के रूप में दिखाई दिये। करण ने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुवात फिल्म 'सिटी ऑफ़ गोल्ड' से की थी, जो 2010 में रिलीज़ हुई थी। जल्द ही करण बिग-बॉस 14 में नज़र आयेंगे।
जन्म
करण पटेल का जन्म 23 नवंबर 1983 को कलकत्ता में हुआ था। करण गुजराती परिवार के है।
शादी
करण ने अंकिता भार्गव से 3 मई 2015 में मुंबई में शादी की है, दोनों का एक बेटा भी है।