twitter

    इरफान खान जीवनी

    इरफान खान भारतीय फिल्‍म अभिनेता हैं और वे बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैंा वे अपने हॉलीवुड फिल्‍मों में किए गए कामों की वजह से भी जाने जाते हैंा उन्‍हें तीन बार फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार और सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता के तौर पर फिल्‍म 'पान सिंह तोमर' के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार भी मिल चुका हैा उन्‍हें पद्मश्री सम्‍मान से भी नवाजा जा चुका हैा दर्शक ऐसा मानते हैं कि वे अपनी आंखों से ही पूरा अभिनय कर देते हैं और यही उनकी विशेषता भी हैा वे लीक से हटकर फिल्‍में करने की वजह से मशहूर हैं। 

    पृष्‍ठभूमि-

    इरफान खान का जन्‍म एक मुस्लिम परिवार में जयपुर में हुआ था। 

    पढ़ाई-
    इरफान जब एम.ए. की पढ़ाई कर रहे थे तभी उन्‍हें नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के लिए स्‍कालरशिप प्राप्‍त हुई थीा

    शादी-
    इरफान की शादी सुतापा सिकदर से हुई जिनसे उन्‍हें दो बच्‍चे हैं- बाबिल और अयान। 

    देंखें इरफ़ान खान की फिल्मोग्राफी 

    करियर-
    उनके करियर की शुरूआत टेलीविजन सीरियल्‍स से हुई थीा अपने शुरूआती दिनों में वे चाणक्‍य, भारत एक खोज, चंद्रकांता जैसे धारावाहिकों में दिखाई दिए। उनके फिल्‍मी करियर की शुरूआत फिल्‍म 'सलाम बाम्‍बे' से एक छोटे से रोल के साथ हुईा इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍मों में छोटे बड़े रोल किए लेकिन असली पहचान उन्‍हें 'मकबूल', 'रोग', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'स्‍लमडॉग मिलेनियर', 'पान सिंह तोमर', 'द लंचबाक्‍स' , 'हिंदी मीडियम' जैसी फिल्‍मों से मिली। 

    जाने इरफ़ान खान, कौन-कौन से अवार्ड और पुरस्कार से नवाज़े गए है

    इरफ़ान की हालिया रिलीज़ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' है। कैंसर के इलाज के दौरान ही इरफ़ान ने इस फिल्म की शूटिंग की थी। 

    इरफ़ान खान की टॉप 5 यादगार परफॉरमेंस

    मृत्यु 

    इरफ़ान की मृत्यु 29 अप्रैल 2020 को कोकिलाबेन अस्पताल, मुंबई में, कैंसर के इलाज के दौरान, कोलन इन्फेक्शन से हुई। 

    इरफ़ान खान की अनदेखी तस्वीरें 



     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X