हुमैमा मलिक
Born on 18 Nov 1987 (Age 33)
हुमैमा मलिक जीवनी
हुमैमा मलिक एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं, जोकि पाकिस्तानी सिनेमा के साथ बॉलीवुड में भी सक्रिय हैं। हुमैमा मलिक ने एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू वर्ष 2011 में फिल्म बोल से किया था। इसके बाद वह वह फिल्म इश्क खुदा में दिखाई दी। हुमैमा ने बॉलीवुड में फिल्म राजा नटवरलाल से इमरान हाश्मी के अपोजिट डेब्यू किया था।