twitter

    हिमेश रेशमिया जीवनी

    हिमेश रेशमियां एक भारतीय संगीत निर्देशक, पार्श्व गायक और अभिनेता हैं। हिमेश रेशमिया का जन्म 23 जुलाई 1973 को गुजरात में हुआ था। उनके पिता का नाम विपिन रेशमियां है जबकि उनकी माँ का नाम मधु रेशमियां है। हिमेश के बड़े भाई की मौत एक एक्सीडेंट में हो गयी थी जब वह महज 11 वर्ष के थे, उन्होंने अपने पिता की इच्छा के चलते संगीत में अपना करियर बनाया।  

    पढ़ाई 
    हिमेश ने स्कूली पढ़ाई हिल ग्रंज स्कूल मुंबई से सम्पन्न की। हिमेश ने अपने करियर की शुरुआत महज 16 साल की उम्र में दूरदर्शन अहमदाबाद से कर दी थी।  

    शादी 
    हिमेश की शादी कोमल रेशमियां से हुई है। उका एक बेटा भी है। स्वयं रेशमियां ।

    करियर 
    हिमेश रेशमियां ने अपने करियर की शरूआत की शुरुआत सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्‍या से की थी। यह फिल्म काफी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद रेशमियां ने सलमान की कई फिल्मों में अपना संगीत दिया जो हमेश सुपरहिट रहा। हिमेश को बतौर संगीत निर्देशक सफलता फिल्म तेरे नाम से वर्ष 2003 में मिली थी ।   

    सफल निर्देशन के बाद उन्होंने अपनी किस्मत गायकी में फिल्म आशिक बनाया आपने से आजमाई। इस फिल्म के गाने उस दौर में काफी हिट साबित हुए थे। साथ ही उन्हें इस फिल्म के बेहतरीन गानों के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ गायक के पुरुस्कार से भी नवाजा गया था। हिमेश हिंदी सिनेमा के पहले ऐसे गायक और संगीत निर्देशक हैं जिन्हें उनके पहले डेब्यू गाने के फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नवोदित गायक के अवार्ड से नवाजा गया।  

    हिमेश ने बतौर गायक और संगीत निर्देशक हिंदी सिनेमा में कई हिट गाने गाये और बेहतरीन संगीत निर्देशन किया। संगीत निर्देशक बनने से पहले हिमेश ने अपने करियर की शुरुआत बतौर तेलेविस्जं निर्माता की, जिसके तहत उन्होंने कई सारे शोज़ का निर्माण किया।  

    हालांकि जिस तरह हिमेश का संगीत निर्देशन और गायकी का करियर हिंदी सिनेमा में सुपरहिट रहा, उस तरह उनका अभिनय करियर नहीं रहा। उन्होंने बतौर अभिनेता कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी एक भी फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों की कोई खास भीड़ नहीं जुटा सकी ।  

    टीवी करियर 
    बड़े पर्दे के अलावा वह छोटे पर्दे पर भी सक्रिय हैं। वह टेलीविजन के कई सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शोज़ में बतौर जज नजर आ चुके हैं। जिनमे सारेगामापा चेलेंज, म्यूजिक का महाक्षेत्र, सुर क्षेत्र आदि मुख्य है।  
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X