twitter

    गौरी खान जीवनी

    गौरी खान (Urdu: گوری خان, Punjabi: ਗੌਰੀ ਖ਼ਾਨ) एक भारतीय फिल्म निर्माता हैं, और वह बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की पत्नी भी हैं। गौरी खान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की सह-निर्माता होने के साथ-साथ इंटरियर डिज़ाइनर भी हैं। 

    पृष्ठभूमि
    गौरी छिब्बर खान का जन्म 8 अक्टूबर 1970 को राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में हुआ था।  गौरी खान शादी से पहले पंजाबी परिवार से ताल्लुकात रखती थीं लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपना धर्मबदल लिया।  उनके पिता का नाम रमेश चंद्र छिब्बर है, उनकी माता का नाम सविता छिब्बर है।  

    पढ़ाई
    गौरी छिब्बर खान ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई दिल्ली के लोरेटो कान्वेंट से की है। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से संपन्न की है।  गौरी खान इतिहास से ग्रेजुएट हैं। 

    शादी
    आठ साल के लंबे अफेयर के बाद गौरी छिब्बर खान और शाहरुख़ खान 25 अक्टूबर1991 को शादी में गठबंधन में बंध गए। इनके तीन बच्चे हैं।  आर्यन,सुहाना और अबराम। 

    करियर
    साल 2004 में शाहरुख़ खान और गौरी खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कंपनी की शुरुआत की।  इस कंपनी के तहत गौरी खान अब तक आठ फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं। गौरी खान ने सबसे पहले फराह खान निर्देशित फिल्म मैं हूँ ना का निर्माण किया था, जो उस साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर हिट थी।  गौरी ने अमूमन उन फिल्मों का निर्माण किया हैं जिसमे उनके पति शाहरुख़ खान मुख्य भूमिका में होते हैं।  गौरी खान अब तक चेन्नई एक्सप्रेस , हैप्पी नई ईयर, रा-1 ,मैं हूँ ना, दिलवाले आदि शामिल हैं। 

     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X