twitter

    अब्‍बास बर्मावाला जीवनी

    अब्बास बर्मावाला एक भारतीय फिल्म निर्देशक हैं।मस्तान बर्मावाला को हिंदी सिनेमा में एक्शन थिर्लर फिल्मों के लिए जाना-जाता है। वह हिंदी फिल्मों के अलावा गुजराती सिनेमा में भी सक्रीय हैं।

    प्रष्ठभूमि 
    अब्बास बर्मावाला का जन्म गुजराती परिवार में सूरत में हुआ था। उनके भाई मस्तान बर्मावाला है-जोकि हिंदी फिल्म निर्देशक है। न दोनों भैयौनकी जोड़ी को हिंदी सिनेमा में अब्बास-मस्तान के नाम से जाना जाता हैं। इन दोनों की जोड़ी ने अब तक हिंदी सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया हैं।

    पढाई 
    अब्बास बर्मावाला का परिवार सुरत में फर्नीचर के व्यवसायी थे, लेकिनअब्बास कुछ अलग करना चाहते थे, उनकी यह जिद उन्हें मायानगरी मुंबई ले आई। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिंदी सिनेमा में बतौर सहायक निर्देशक सुल्तान अहमद के साथ की।उन्होंने बतौर सह निर्देशक कई फ़िल्में की. इसके बाद उन्होंने खुद एक फिल्म निर्देशित करने की योजना बनाई और उन्होंने बतौर निर्देशक गुजरती फिल्म सजना तारा संभरण से अपने करियर की शुरुआत की। साथ ही उनकी यह पहली फिल्म सुपरहिट साबित हुई, और दर्शकों द्वारा बेहद पसंद भी की गयी।

    गुजरती फ़िल्में बनाने के बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में बतौर निर्देशक फिल्म अग्निकल निर्देशित की, इस फिल्म में मुख्य भूमिका जीतेन्द्र, राज बब्बर और माधवी नजर आये थे। यह फिल्म भी उनकी पहली गुजराती फिल्म की तरह काफी बड़ी हित साबित हुई। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई थिर्लर फ़िल्में निर्देशित साथ ही उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस की भी स्थापना की; बर्मावाला प्रोडक्शन।उन्होंने अपनी फिल्मों में हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज अभिनेता अभिनेत्रियों के साथ कम किया जिनमे अक्षय कुमार, करीना कपूर, सैफ अली खान, बिपाशा बासु, दीपिका पादुकोण शामिल हैं। 

    हमेश थ्रिलर फिल्मों से दर्शकों को रिझाने वाले अबस मस्तान की जोड़ी द्वारा निर्देशित हालिया रिलीज कॉमिक फिल्म किस किसको प्यार करूं दर्शकों द्वारा बेहद पसंद की गयी . इस फिल्म में भृत्य स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हिंदिया सिनेमा में अपना देब्यी किया।
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X