साल 2020 में श्रेया ने क्लासिकल म्यूजिक के चाहने वालों को गीत 'भरी भरी' का एक नया तोहफा दिया है, जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने के बोल प्रसिद्ध 'पंडित बिरजू महराज' के है, और एक जगह पर खुद पंडित जी ने अपने बोल बोले हैं। अभिनेत्री श्रिया सारन ने इस गाने पर बेहद उम्दा नृत्य किया है।
श्रेया घोषाल के ब्लॉकबस्टर गाने-मन भीतर
/top-listing/shreya-ghosal-blockbuster-songs-मन-भीतर-2-5519-495.html
2.
संजू - कर हर मैदान फ़तेह
श्रेया ने ब्लॉकबस्टर फिल्म संजू का बेहद ख़ास गाना 'कर हर मैदान फ़तेह' भी गाया है। ये गाना दर्शको द्वारा बेहद पसंद किया गया। वैसे तो श्रेया घोषाल के सभी गाने ख़ास होते है, लेकिन उनके कुछ गाने आपको जोश से भर देते है और ये गाना भी इसी जोश को भरने में कामयाब रहा।
श्रेया घोषाल के ब्लॉकबस्टर गाने-Sanju
/top-listing/shreya-ghosal-blockbuster-songs-sanju-2-5577-495.html
साल 2018 में आयी फिल्म 'बागी 2' में सुपर हिट डांस नंबर के लिएम, श्रेया ने बेहद उम्दा तरीके से एक बार फिर, गाना 'एक दो तीन' को ज़िंदा कर दिया। ये गाना सबसे पहले फिल्म तेज़ाब के लिए गाया गया था, जिसमे माधुरी दीक्षित ने धमाकेदार डांस परफॉरमेंस दी थी। इस गाने का रीमेक 'एक दो तीन' 2018 में श्रेया घोषाल ने गाया जिसमे जैकलीन ने बेहतरीन डांस किया है।
श्रेया घोषाल के ब्लॉकबस्टर गाने-Baaghi 2
/top-listing/shreya-ghosal-blockbuster-songs-baaghi-2-2-5585-495.html