ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 8 सितंबर 2020 को गिरफ्तार किया था, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिसके बाद रिया की जमानत की याचिका भी ख़ारिज कर दी गयी।
बॉलीवुड सितारे जो जेल जा चुके है-Rhea Chakraborty
/top-listing/bollywood-stars-who-landed-in-jail-rhea-chakraborty-2-7688-676.html
जाने-माने बॉलीवुड स्टार 'संजय दत्त' को AK-56 राइफल और एक 9 MM पिस्तौल के अवैध कब्जे के जुर्म के लिए साढ़े तीन साल के लिए जेल भेज दिया गया था । इतना ही नहीं, साल 1993 के मुंबई सीरियल धमाकों से पहले भारत में तस्करी की गई थी। लेकिन इन सब के बावजूद दत्त ने ड्रग कब्जे के लिए 5 महीने की सजा भी काटी है।
बॉलीवुड सितारे जो जेल जा चुके है-Sanjay Dutt
/top-listing/bollywood-stars-who-landed-in-jail-sanjay-dutt-2-7238-676.html
साल 2002 में सलमान खान का प्रसिद्ध हिट-एंड-रन केस, अभी भी पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने शराब के प्रभाव में फुटपाथ पर सो रहे लोगों के एक समूह को अपनी गाड़ी तले कुचल दिया और उनमें से एक की मौत हो गई थी। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं था, जब भाई को कानून से परेशानी हुई। राजस्थान में अवैध रूप से काले हिरन के शिकार के लिए भाईजान ने कुछ दिन जेल में बिताए थे।
बॉलीवुड सितारे जो जेल जा चुके है-Salman Khan
/top-listing/bollywood-stars-who-landed-in-jail-salman-khan-2-7239-676.html