twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'मैड इन इंडिया' का हश्र देखकर सुनील के लिए दुखी कपिल

    |

    16 फरवरी को स्टार प्लस पर रात नौ बजे सुनील ग्रोवर का मोस्ट अवेटड शो मैड इन इंडिया प्रसारित हुआ। योग गुरू बाबा रामदेव को आमंत्रित करके सुनील ने लोगों को मनोरंजित करने की कोशिश तो की लेकिन यह कोशिश पूरी तरह से नाकाम हो गयी जिसके बाद टीवी इंड्स्ट्री में सुनील को लेकर खासी बातें हो रही हैं। जहां लोग सुनील का इस शो के लिए मजाक उड़ा रहे हैं वहीं दूसरी ओर उनके कभी साथी रहे और आज के सबसे बड़े दुश्मन कपिल शर्मा ने सुनील पर बड़ी सधी हुई प्रतिक्रिया दी है।

    कपिल ने कहा कि मैनें मैड इन इंडिया का शो देखा और उसके बारे में रियेक्शन देखने के बाद एहसास हुआ कि सुनील को मेरा शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल.. को छोड़ना नहीं चाहिए था। अगर उन्हें कुछ दिक्कत थी तो हम लोग मिल बैठकर सुलझा सकते थे लेकिन उन्हें किसी भी सूरत में शो नहीं छोड़ना चाहिए था।

    पहले ही शो में मात खा गयी 'छुटकी' ..आगे क्या होगा?

    कपिल ने कहा कि मेरा शो केवल मेरे बदौलत ही नहीं चल रहा है बल्कि मेरे शो के सभी कलाकार चाहे वो दादी हो, बुआ हो, मेरी बीवी हो, चमेली हो, मेरा नौकर हो या फिर सिद्धू पा जी हों, सबकी मेहनत से लोकप्रिय हुआ है, ऐसे में मेरे शो के गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर को अगर अपने रोल के एक्सपोजर से परेशानी थी तो उन्हें हमसे बात करनी चाहिए थी ना कि शो छोड़कर चले जाना चाहिए था।

    गौरतलब है कि 'मैड इन इंडिया' शो को प्रसारित कर रहे चैनल स्टार प्लस काफी चिंतित हो गया है और उसने सुनील ग्रोवर को अपने शो का फार्मेट बदलने को कहा है। जिसके कारण खबर है कि आने वाले एपीसोड में अब थोड़ा परिवर्तन किया जायेगा, तो वहीं दूसरी ओर कपिल का शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल दिन दूना रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। कपिल की लोकप्रियता इस शो से इतनी बढ़ गयी है उन्हें यशराज की फिल्मों के लिए साइन भी कर लिया गया है। देखते हैं कपिल के इस रियेक्शन पर सुनील ग्रोवर क्या प्रतिक्रिया देते हैं?

    English summary
    Comedy Star Kapil Sharma disappointed with Sunil Gover's Show Mad In India, feels Sunil Grover should’ve never left Comedy Nights.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X