twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    एबीसीडी- फिल्म रिव्यू

    |

    एबीसीडी- रेमो डीसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनी बडी कैन डांस', इस वीकेंड रिलीज हुई फिल्मों के बीच किसी सरप्राइज से कम नहीं थी। इस शुक्रवार 8 फरवरी को अक्षय कुमार की स्पेशल 26 और रेमो डीसूजा की एनी बडी कैन डांस फिल्म रिलीज हुई। जहां एक ओर लोगों ने स्पेशल 26 से ढ़ेर सारी उम्मीदें लगा के रखी थीं वहीं रेमो की फिल्म से किसी ने भी कुछ खास उम्मीद नहीं की। लेकिन रेमो डीसूजा ने अपने हटके प्लॉट और बेहतरीन डांस मूव्स से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। एबीसीडी इंडिया की पहली 3डी में बनी डांस फिल्म है।

    एक डांस प्रतियोगिता पर बनी फिल्म एबीसीडी दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है और अंत में दर्शकों के दिल में एक जीत और खुशी का एहसास छोड़ जाती है। ये एक ऐसी फिल्म जिससे कि हर एक भारतीय खुद को जुड़ा हुआ पाएगा। प्रभु देवा और गणेष आचार्या का डांस लोगों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। कई डांस स्टाइल तो ऐसे हैं जिन्हें देख कर शायद आपकी आंखें भी खुली की खुली रह जाएं।

    फिल्म का प्लॉट थोड़ा कमजोर है जहां पर फिल्म मात खा गयी वरना फिल्म काफी बेहतरीन है। अपने दूसरे भाग में फिल्म की एडिटिंग और फिल्म का 2डी इफेक्ट थोड़ा हल्का पड़ गया। फिल्म का डांस फिनाले किसी इंडिया पाकिस्तान क्रिकेट मैच से कम नहीं है। इसे देखते समय आपके दिल में कुछ ऐसा ही रोमांच पैदा हो जाएगा।

    कहानी

    विष्णु (प्रभु देवा ) डांस के लिए पहुल पैशिनेट है। वो अपने पार्टनर (के के मेनन ) के साथ मिलकर एक डांस अकेडमी शुरु करता है। बाद में के के मेनन मैनुपुलेट करना शुरु कर देता है और विष्णु बहुत ही निराश हो जाता है। वो मुंबई छोड़ अपने शहर वापस जाने का फैसला करता है। और तभी उसकी मुलाकात एक टैलेंटेड डांसिंग ग्रुप से होती है जो कि एक डांस कॉम्पीटीशन की तैयारी कर रहे होते है। विष्णु फैसला करता है कि वो उन्हें बेहतरीन डांसर्स के लिए ट्रेन करेगा।

    फिल्म में के के मेनन की परफॉर्मेंस हमेशा की तरह बेहतरीन है उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। प्रभु देवा अपने डांस में परफैक्ट दिखे हैं। बतौर एक्टर वो कुछ खास नहीं हैं लेकिन डांसिंग में उन्हें कोई नहीं हरा सकता। फिल्म के बाकी सभी किरदार औसत हैं।

    English summary
    ABCD - Any Body Can Dance, directed by Remo D'Souza is one of the biggest surprises this weekend. While some of us expected Special Chabbis to be a good film, not many have high expectation from this Prabhu Deva, Kay Kay Menon, Ganesh Acharya and Lauren Gottlieb starrer film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X